Uncategorized

जब टेंशन में है दुनिया तब आप इन शेयरों पर क्यों नहीं कर रहे फोकस? पिछले हफ्ते ही आई थी गुड न्यूज | Zee Business

जब टेंशन में है दुनिया तब आप इन शेयरों पर क्यों नहीं कर रहे फोकस? पिछले हफ्ते ही आई थी गुड न्यूज | Zee Business

Last Updated on June 23, 2025 10:42, AM by

 

Stock In News: संयुक्त राष्ट्र की आपात बैठक में रूस और चीन ने बिना शर्त युद्धविराम की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से फोन पर बात की और कूटनीति से समाधान निकालने की सलाह दी. इस बीच कुछ कंपनियों से जुड़ी खबरें भी सुर्खियों में रहीं. BEL और Trent को आज सेंसेक्स में शामिल किया गया, जबकि Nestle और IndusInd Bank को बाहर किया गया है. AB Lifestyle Brands का आज शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी, जो AB Fashion से डिमर्ज हुई है. वहीं

इन खबरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

IT stocks in Focus (Q3FY25)

नतीजे अनुमान से बेहतर

Revenue $17.7B vs. $17.27B est.

EPS $3.49 vs. $3.31 est.

FY25 EPS outlook raised to $12.77–$12.89 (vs. $12.73 est.)

Q4 Revenue Guidance $17.17.6 B (Vs $ 17.6 B Est)

Small Finance Bank in Focus

RBI ने स्माल फाइनेंस बैंक का प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग टारगेट घटाया

लेंडिंग टारगेट 75 % से घटा कर 60 % किआ

Bharat Electronics

कंपनी को 5 जून के बाद से `585 Cr के नए ऑर्डर मिले

ऑर्डरों में मिसाइलों के लिए फायर कंट्रोल और sighting सिस्टम, संचार उपकरण, जैमर, पुर्जे के लिए ऑर्डर मिले

Granules India

US FDA ने हैदराबाद API यूनिट की जांच की

API यूनिट को जांच के बाद फॉर्म 483 के साथ एक 1 आपत्ति जारी की

16 से 20 जून तक चली US FDA की जांच

Unichem Laboratories

US FDA ने रोहा API प्लांट की जांच की

जांच के बाद प्लांट को 3 आपत्तियां जारी

16-20 जून तक US FDA की जांच चली

JSW Energy (Reports)

Raigarh Champa Rail Infrastructure को NCLT ने फ्रेश बिडिंग प्रोसेस शुरू करणे की मंज़ूरी दी

This is a relief for JSW Energy, which had sought permission to participate in the insolvency resolution process of Raigarh Champa Rail Infrastructure, an ancillary company of KSK Mahanadi.

EMS

कंपनी कुल 204 करोड़ के आर्डर के लिए L-1 bidder घोषित

UP जल निगम (शहरी) से कंपनी को L-1 bidder स्टेटस मिला

अयोध्या सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत ~98.8 Cr के प्रोजेक्ट के लिए L-1 bidder

105 Cr के आगरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए L-1 bidder

Interarch Building

Ather Energy से ~80 Cr का ऑर्डर मिला

प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम के लिए ऑर्डर

प्रोजेक्ट 9 महीने में पूरी होगा

Radico Khaitan

कंपनी ने ‘Magic Moments Flavours of India.” लॉन्च किया

Vodka दो फ्लेवर में उपलब्ध होगा , अल्फांसो मैंगो और ठंडाई,

शुरूआत राजस्थान और उत्तराखंड में होगी, उसके बाद असम, मध्य प्रदेश और गोवा में होगी

“A Vodka That Celebrates Indian Roots: Radico Khaitan Launches ‘Magic Moments Flavours of India’

Waaree Renewable Technologies

27 नवंबर 2024 के मिले आर्डर का वैल्यू बड़ा

Ground mount Solar PV प्रोजेक्ट के EPC कॉन्ट्रैक्ट का दायरा 246.92 Cr से बढ़ाया

आर्डर की वैल्यू बढ़ाकर कुल 1480.40 Cr हुई

Yes Bank

NPA के वन टाइम सेटलमेंट के रूप में 201 Cr मिले

Tata Motor (AGM highlights)

कंपनी के चेयरमैन का बयान, डीमर्जर की प्रक्रिया प्रोसेस में है

साल के अंत कर 2 अलग-अलग लिस्टेड कंपनी के काम करने का लक्ष्य

CV, PV और JLR अच्छी तरह से प्रदर्शन कर रही है

कंपनी का स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेक्टर में मार्केट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य

Tata Consultancy Services

जर्मनी में 2 नए ऑटोमोटिव डिलीवरी सेंटर लॉन्च

रोमानिया में भी एक इंजीनियरिंग सेंटर लॉन्च किया

Lloyds Metals and Energy

महाराष्ट्र के कोंसारी में 4 MTPA क्षमता का पेलेट प्लांट शुरु किया

हेद्री से कोंसारी तक 85 km लंबी आयरन ओर स्लरी पाइपलाइन शुरु की इन प्रोजेक्ट्स से कंपनी की कामकाजी क्षमता बढ़ेगी

कंपनी के कम लागत वाले स्टील प्रोड्यूसर बनने के लक्ष्य का समर्थन करती हैं

Union Bank of India

FY26 के लिए पूंजी जुटाने की योजना पर 25 जून को विचार

Exicom Tele-Systems

25 जून को बोर्ड बैठक होगी

राइट इश्यू के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने पर विचार

LT Foods

भारत से US एक्सपोर्ट होने वाले  organic soybean meal पर CVD पर अपडेट

सब्सिडरी Ecopure Specialities को ‘adverse facts available’ केटेगरी में डाला

अमेरिका ने 340% तक की CVD  लगाई

कंपनी स्थिति का आंकलन कर रही

Bajel Projects

MEL Power Transmission (SPV) के जरिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से

400 Cr से ज्यादा का EPC ऑर्डर जीता

29 महीनों में पूरा होगा

प्रोजेक्ट डिटेल्स-

400kV नई ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण – 138 किमी

रीवा सबस्टेशन पर 400kV सबस्टेशन बे एक्सटेंशन वर्क

Avantel

SDRs के डेवलपमेंट के लिए DRDO से ~13.7 Cr का परचेस ऑर्डर मिला

Mazgagon Dock से 11.06 Cr का परचेस ऑर्डर मिला

INDIA CEMENTS

– सब्सिडियरी ICML में पूरा हिस्सा बेचेगी

– Mirai Sensing Pvt. को हिस्से की बिक्री

– ~97.7 Cr में ICML का पूरा हिस्सा बेचेगी

– बिक्री के बाद ICML सब्सिडियरी नहीं रहेगी

– ICML: Industrial Chemicals and Monomers

Promoter/Fund Action

Ashiana Housing

श्यामल कुमार पालित (Sr VP Operation ) ने 12-19 जून के बीच ओपन मार्केट के

जरिए कंपनी में हिस्सा 0.033% से बढ़ाकर 0.039% किया

6400 शेयरों का अधिग्रहण किया

Designated Person- श्यामल कुमार पालित

Tourism Finance Corporation of India

20 जून को ओपन मार्केट से डायरेक्टर आदित्य कुमार हलवासिया ने

~1.49 Cr में 64,800 शेयरों का अधिग्रहण किया

कंपनी में हिस्सा 17.85% से बढ़कर 17.92% हुआ

Bulk Block Deals

Sai Life

Seller

Public SHareholder TPG ASIA VII SF PTE LTD sold 4.1 Cr shares (19.67%) at 722/share

Holding reduced to 5% from 24.7%

Total Sell Size 3000 Cr

Buyers

All Buys are at 722/share

Nippon India Mutual fund Bought 49 Lk (2.35%) shares

Invesco mutual fund bought 27 Lk (1.29%) shares

Aditya Birla Sun Life fund bought 27 Lk (1.29%) shares

Max life Insurance bought 14 Lk (0.67%) shares

Axis Max Life Insurance bought 14 Lk (0.67%) shares

Total Sell Size 2820 Cr

Vishal Mega Mart Limited

Buyer

Public shareholder VANGUARD EMERGING MARKETS STOCK INDEX FUND bought 5 Cr (1%) shares at 129.74

Total Buy Value 655 Cr

WESTLIFE FOODWORLD

Buyer

HDFC MUTUAL FUND bought 14.3 Lk shares (0.8%) at 696.54/share

Total Buy Value 99 Cr

Seller

HILL FORT INDIA FUND sold 15 Lk shares (0.96%) at 696.55/share

Holding reduced to 0.15% from 1.11%

Total Sell Value 104 Cr

The India Cements Limited

Buyer

Public shareholder FRANKLIN TEMPLETON MUTUAL FUND bought 20.37 Lk (0.65%) shares at 310.17/share

Total Buy Size 63 Cr

BEML Limited

Buyer

Public Shareholder HRTI PRIVATE LIMITED bought 61,465 shares at 4,584.40/share

Total Buy Value 28 Cr

Solara Active Pha Sci Ltd

Seller

FSSA INDIAN SUBCONTINENT FUND sold 2.24 Lk shares at 538.11/share

Total Sell Size 12 Cr

Ethos Limited

Buyer

BANDHAN MUTUAL FUND bought 30,632 shares at 790.00

Total Buy Size 2.4 Cr

Seller

GOLDMAN SACHS FUNDS sold 31,939 shares at 792.53/share

Total Sell Size 2.5 Cr

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top