Last Updated on June 23, 2025 10:43, AM by
Market Trade setup : तीन दिन के कंसोलीडेशन बाद 20 जून को निफ्टी में ठोस बढ़त देखने को मिली और ये 1.29 की तेजी लेकर बंद हुआ। इससे वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में गिरावट के साथ-साथ कमजोरी धारणा फिर से मजबूत हुई। रिकवरी के बावजूद, इंडेक्स कई हफ्तों से 24,450-25,200 की बड़ी रेंज के भीतर बना हुआ है। जब तक निफ्टी 25,200 से नीचे कारोबार करता रहेगा और तेल की कीमतों को प्रभावित करने वाला मध्य पूर्व का भू-राजनीतिक तनाव बना रहेगा तब तक एक रेंज बाउंड सेटअप के भीतर कंसोलीडेशन और हल्का करेक्शन जारी रह सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट स्तर 24,700 पर बना हुआ, उसके बाद 24,500-24,450 की रेंज में अगला सपोर्ट है जो इसका 50-डे ईएमए भी है। इस अहम सपोर्ट से नीचे गिरने पर बाजार में मंदड़ियों का कब्जा हो सकता है। जबकि 25,200 से ऊपर एक मजबूत और टिकाऊ क्लोजिंग से तेजी बढ़ सकती है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,876, 24,793 और 24,658
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,145, 25,229 और 25,363
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 56,340, 56,520 और 56,811
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,758, 55,578 और 55,287
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 56,643, 57,056
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 55,149, 54,820
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.55 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,000 की स्ट्राइक पर 97.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 21.9लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
56,000 की स्ट्राइक पर 23.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
मार्केट की वोलैटिलिटी मापने वाला इंडिया VIX शुक्रवार को 4.09 फीसदी गिरकर 13.67 के स्तर पर आ गया, जिससे तेजड़ियों को कुछ राहत मिली। जब तक यह 15 अंक से नीचे रहता है, तब तक तेजड़ियों के लिए राहत रहेगी। लेकिन 15 से ऊपर की उछाल सावधानी का संकेत होगी।
हाई डिलिवरी ट्रेड
यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।
104 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 104 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
7 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 7 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।
13 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 16 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
100 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 92 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 20 जून को बढ़कर 1.16 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.03 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल, बायोकॉन, आरबीएल बैंक, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज, हुडको, मणप्पुरम फाइनेंस