Uncategorized

52 वीक हाई से 43% नीचे शेयर! कंपनी को मिल सकते हैं ₹203 करोड़ के दो प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा शेयर | Zee Business

52 वीक हाई से 43% नीचे शेयर! कंपनी को मिल सकते हैं ₹203 करोड़ के दो प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा शेयर | Zee Business

Last Updated on June 22, 2025 11:37, AM by

 

EMS Share Price: स्मॉलकैप वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ईएमएस लिमिडेट (EMS Ltd) पर बड़ी खबर है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने कहा कि वह यूपी जल निगम (अर्बन) द्वारा दिए गए दो प्रमुख इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले (L1) के रूप में उभरा है. इन दोनों प्रोजेक्ट्स की कुल अनुमानित वैल्यू 202.85 करोड़ रुपये है. शुक्रवार (20 जून) को EMS का स्टॉक 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 581.40 रुपये पर बंद हुआ.

EMS Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, EMS ने घोषणा की है कि वह यूपी जल निगम (शहरी) द्वारा दिए गए दो प्रमुख इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरा है. इनकी कुल वॉल्यू 202.85 करोड़ रुपये है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, 98.80 करोड़ रुपये की लागत वाला पहला प्रोजेक्ट नगर निगम अयोध्या सीवरेज योजना का हिस्सा है. इसमें जिला-I, भाग-I और II, जोन 1 और 2 में सीवरेज वर्क का सर्वेक्षण, मिट्टी की जांच, डिजाइन और पूर्ण निष्पादन शामिल है. प्रोजेक्ट को 21 महीने के भीतर पूरा किया जाना चाहिए.

104.05 करोड़ रुपये की लागत वाला दूसरा कॉन्ट्रैक्ट आगरा जल आपूर्ति पुनर्गठन योजना (ट्रांस यमुना जोन-I और II, पैकेज 1) का हिस्सा है. इसमें सर्वेक्षण, मिट्टी की जांच, इंजीनियरिंग, डिजाइन और निर्माण,  परीक्षण वर्क शामलि है.

52 वीक हाई से 43% नीचे स्टॉक

EMS स्टॉक का 52 वीक हाई 1,016.85 रुपये है, जो इसने 18 दिसंबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 546 रुपये है. शेयर अपने हाई से 43 फीसदी करेक्ट हो चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3,228.56 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो पिछले एक साल में यह 5 फीसदी तक बढ़ा है. जबकि इस साल शेयर में अब तक 33 फीसदी और बीते 6 महीने में 35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top