Interarch Building Solutions Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Interarch Building Solutions को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति और स्थापना के लिए एथर एनर्जी (Ather Energy) से 80 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. शुक्रवार (20 जून) को कंस्ट्रक्शन स्टॉक 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 2061 रुपये पर बंद हुआ है. बता दें कि Interarch Building अगस्त, 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी.
Interarch Building Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 80 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को नौ महीने के भीतर पूरा किया जाना है, जिसमें ऑर्डर के साथ 10% अग्रिम भुगतान किया जाना है. Interarch Building Solutions भारत में टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन प्रदान करता है.
एथर एनर्जी (Ather Energy) एक भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी पैक, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सहायक सॉफ्टवेयर सिस्टम के डिजाइन, विकास और इन-हाउस असेंबली में लगी हुई है.
इसके पहले, 10 जून को कंपनी को एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) से 45 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर में प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम का डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, आपूर्ति और निर्माण शामिल है. मुख्य शर्तों में 5% अग्रिम भुगतान और 6 महीने की समयसीमा शामिल है.
कैसा रहा मार्च तिमाही का नतीजा?
Interarch Building Solutions ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो उच्च राजस्व के कारण 38.68 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में इसका मुनाफा29.69 करोड़ रुपये था. प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी) उद्योग में शामिल कंपनी की कुल आय 2024-25 की जनवरी-मार्च अवधि में बढ़कर 470.58 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 390.23 करोड़ रुपये थी.
3 महीने में 40% बढ़ा स्टॉक
कंस्ट्रक्शन स्टॉक का 52 वीक हाई 2,371 रुपये है और लो 1,110.65 रुपये है. BSE पर कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,429.59 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें को एक हफ्ते में यह 5 फीसदी और 2 हफ्ते में 8 फीसदी तक टूट चुका है. हालांकि, बीते एक महीने में शेयर 13 फीसदी और 3 महीने में 40 फीसदी तक बढ़ा है.
