Markets

अगले हफ्ते ये 6 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

अगले हफ्ते ये 6 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

Last Updated on June 21, 2025 9:48, AM by

BTST/STBT Calls for Monday : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार का जोश हाई रहा। सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1046 प्वाइंट चढ़कर 82 हजार 408 पर बंद हुआ। निफ्टी 319 प्वाइंट की छलांग लगाते हुए 25 हजार 112 पर क्लोज हुआ। निफ्टी बैंक 675 प्वाइंट चढ़कर 56,253 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी दिखी। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – BEL

मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बीईएल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 407 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 417 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 402 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल – BirlaSoft

 

शिल्पा राउत ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बिड़लासॉफ्ट में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें 422 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 435 से 440 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 410 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का BTST कॉल – Prestige Estates

सोमिल मेहता ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए प्रेस्टीज एस्टेट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1719 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1850 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1675 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना

Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल – Cochin Shipyard

कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए कोचीन शिपायार्ड में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2175 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2280 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2150 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल – CDSL

अमित सेठ ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए सीडीएसएल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1684 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1730 से 1750 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1665 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – Kaynes Technology

राजेश सातपुते ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए केयन्स टेक्नोलॉजी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 5870 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6080 से 6100 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 5800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top