Markets

Gainers & Losers: इन 10 शेयरों से बना वीकेंड शानदार, आपने किस पर लगाया था दांव?

Gainers & Losers: इन 10 शेयरों से बना वीकेंड शानदार, आपने किस पर लगाया था दांव?

Last Updated on June 20, 2025 16:59, PM by

DLF । मौजूदा भाव: ₹854.40 (+1.79%)
मुंबई में अगले महीने हाई-एंड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट की बुकिंग शुरू करने की योजना पर डीएलएफ के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.11% उछलकर ₹857.10 पर पहुंच गए।

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) । मौजूदा भाव: ₹4971.95 (+1.46%) इसरो के लिए दो छोटे रॉकेट बनाने की बोली जीतने पर एचएएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.69% उछलकर ₹4982.95 पर पहुंच गए। Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) । मौजूदा भाव: ₹4971.95 (+1.46%)
इसरो के लिए दो छोटे रॉकेट बनाने की बोली जीतने पर एचएएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.69% उछलकर ₹4982.95 पर पहुंच गए।

SAI Life Sciences । मौजूदा भाव: ₹765.85 (+5.03%) साई लाइफ साइंसेज ने बीदर यूनिट 4 फैसिलिटी में दूसरे चरण का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 8.79% उछलकर ₹793.35 पर पहुंच गए। इस विस्तार के साथ कंपनी की क्षमता 640KL पर पहुंच गई। SAI Life Sciences । मौजूदा भाव: ₹765.85 (+5.03%)
साई लाइफ साइंसेज ने बीदर यूनिट 4 फैसिलिटी में दूसरे चरण का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 8.79% उछलकर ₹793.35 पर पहुंच गए। इस विस्तार के साथ कंपनी की क्षमता 640KL पर पहुंच गई।

 

SBI । मौजूदा भाव: ₹796.00 (+1.44%) जेफरीज ने एसबीआई को खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹960 फिक्स किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 1.84% उछलकर ₹799.10 पर पहुंच गए। SBI । मौजूदा भाव: ₹796.00 (+1.44%)
जेफरीज ने एसबीआई को खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹960 फिक्स किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 1.84% उछलकर ₹799.10 पर पहुंच गए।

RattanIndia Enterprises । मौजूदा भाव: ₹59.10 (+7.16%) सब्सिडरी रेवॉल्ट मोटर्स ने 50 हजारवीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की तो जश्न पैरेंट कंपनी रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयरों ने भी मनाया और शेयर इंट्रा-डे में 10.39% उछलकर ₹60.88 पर पहुंच गए। RattanIndia Enterprises । मौजूदा भाव: ₹59.10 (+7.16%)
सब्सिडरी रेवॉल्ट मोटर्स ने 50 हजारवीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की तो जश्न पैरेंट कंपनी रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयरों ने भी मनाया और शेयर इंट्रा-डे में 10.39% उछलकर ₹60.88 पर पहुंच गए।

HCL Technologies । मौजूदा भाव: ₹1740.75 (+1.57%) जेनेरेटिव एआई से लैस डिजिटिल प्रोसेस आउटसोर्सिंग सॉल्यूशंस मुहैया करने के लिए अमेरिकी की जस्ट एनर्जी के साथ साझेदारी के ऐलान पर एचसीएल टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.69% उछलकर ₹1742.85 पर पहुंच गए। E.ON के साथ साझेदारी के बाद इसी हफ्ते एचसीएल टेक के लिए यह एनर्जी सेक्टर में दूसरी अहम डील है। HCL Technologies । मौजूदा भाव: ₹1740.75 (+1.57%)
जेनेरेटिव एआई से लैस डिजिटिल प्रोसेस आउटसोर्सिंग सॉल्यूशंस मुहैया करने के लिए अमेरिकी की जस्ट एनर्जी के साथ साझेदारी के ऐलान पर एचसीएल टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.69% उछलकर ₹1742.85 पर पहुंच गए। E.ON के साथ साझेदारी के बाद इसी हफ्ते एचसीएल टेक के लिए यह एनर्जी सेक्टर में दूसरी अहम डील है।

Northern Arc Capital । मौजूदा भाव: ₹208.80 (-2.66%) ₹197 के भाव पर 2.23 करोड़ शेयरों यानी 13.84% इक्विटी की ब्लॉक डील पर नार्दर्न आर्क कैपिटल के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.83% टूटकर ₹195.55 पर आ गए। इसके ₹263 के शेयर 24 सितंबर 2024 को लिस्ट हुए थे। Northern Arc Capital । मौजूदा भाव: ₹208.80 (-2.66%)
₹197 के भाव पर 2.23 करोड़ शेयरों यानी 13.84% इक्विटी की ब्लॉक डील पर नार्दर्न आर्क कैपिटल के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.83% टूटकर ₹195.55 पर आ गए। इसके ₹263 के शेयर 24 सितंबर 2024 को लिस्ट हुए थे।

DreamFolks । मौजूदा भाव: ₹227.80 (-3.19%) कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ICICI Bank, एक्सिस बैंक और मास्टरकार्ड जैसी बड़े बैंक और कार्ड नेटवर्क कंपनियां ड्रीमफोक्स के साथ साझेदारी खत्म करने पर विचार कर रही हैं तो आज लगातार दूसरे दिन इसके शेयर इंट्रा-डे में 6.46% टूटकर ₹220.10 पर आ गए। कंपनी ने ऐसी किसी योजना से इनकार किया, फिर भी शेयर संभल नहीं पाए। DreamFolks । मौजूदा भाव: ₹227.80 (-3.19%)
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ICICI Bank, एक्सिस बैंक और मास्टरकार्ड जैसी बड़े बैंक और कार्ड नेटवर्क कंपनियां ड्रीमफोक्स के साथ साझेदारी खत्म करने पर विचार कर रही हैं तो आज लगातार दूसरे दिन इसके शेयर इंट्रा-डे में 6.46% टूटकर ₹220.10 पर आ गए। कंपनी ने ऐसी किसी योजना से इनकार किया, फिर भी शेयर संभल नहीं पाए।

Aegis Logistics । मौजूदा भाव: ₹786.95 (-1.74%) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड रेवेन्यू 7% टूटकर ₹1.71 हजार करोड़ पर आया तो ऐगिस लॉजिस्टिक्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.80% टूटकर ₹778.45 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का मुनाफा शेयर 41% उछलकर ₹282 करोड़ पर पहुंच गया। Aegis Logistics । मौजूदा भाव: ₹786.95 (-1.74%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड रेवेन्यू 7% टूटकर ₹1.71 हजार करोड़ पर आया तो ऐगिस लॉजिस्टिक्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.80% टूटकर ₹778.45 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का मुनाफा शेयर 41% उछलकर ₹282 करोड़ पर पहुंच गया।

Sun TV Network । मौजूदा भाव: ₹606.80 (-1.09%) शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर को लेकर मारन बंधुओं- दयानिधि मारन और कलानिधि मारन के बीच विवाद की रिपोर्ट्स पर सन टीवी नेटवर्क के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.21% टूटकर ₹581.55 पर आ गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने अपने भाई और सन टीवी नेटवर्क के चेयरमैन कलानिथि मारन को लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कलानिथि पर धोखाधड़ी, चीटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। नोटिस में मांग की गई है कि सन टीवी नेटवर्क की शेयरहोल्डिंग को वर्ष 2003 की मूल संरचना के अनुसार बहाल किया जाए। Sun TV Network । मौजूदा भाव: ₹606.80 (-1.09%)
शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर को लेकर मारन बंधुओं- दयानिधि मारन और कलानिधि मारन के बीच विवाद की रिपोर्ट्स पर सन टीवी नेटवर्क के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.21% टूटकर ₹581.55 पर आ गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने अपने भाई और सन टीवी नेटवर्क के चेयरमैन कलानिथि मारन को लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कलानिथि पर धोखाधड़ी, चीटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। नोटिस में मांग की गई है कि सन टीवी नेटवर्क की शेयरहोल्डिंग को वर्ष 2003 की मूल संरचना के अनुसार बहाल किया जाए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top