Last Updated on June 20, 2025 11:40, AM by
Top Trading Ideas: बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी 25,000 के पार निकला। बाजार में शानदार तेजी के बीच निफ्टी करीब 1% ऊपर कामकाज कर रहा। निफ्टी 50 में से 44 शेयर चढ़े है। 5 सत्रों के बाद निफ्टी फिर 25,000 के पार निकला।लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद सरकारी बैंकों में आज खरीदारी देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1 परसेंट चढ़ा । रियल्टी शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो शेयरों में दूसरे दिन भी रफ्तार नजर आ रही है। मारन भाइयों का आपसी विवाद सन टीवी पर भारी पड़ा। शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट आई। दयानिधि मारन ने कलानिधि मारन को कानूनी नोटिस भेजा और उनपर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
TATA Consumer- प्रकाश गाबा TATA Consumer के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1108 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1110 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
शिल्पा की पसंद
Macrotech developers: रचना वैद्य Macrotech developers के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 1480 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
Wipro- मानस जयसवाल Wipro के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 263 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 272 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा>
आशीष बहेती की पसंद
M&M- आशीष बहेती M&M के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3050 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 3150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
Ultratech cement (fut)- राजेश सातपुते Ultratech cement के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 11350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 11550-11800 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।