Markets

इस समय बाजार Contracting, पैसा बनेगा कम, अच्छे शेयरों को हर गिरावट पर खरीदने की रणनीति होगी बेहतर- अनुज सिंघल

इस समय बाजार Contracting, पैसा बनेगा कम, अच्छे शेयरों को हर गिरावट पर खरीदने की रणनीति होगी बेहतर- अनुज सिंघल

Last Updated on June 20, 2025 9:43, AM by

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

इस समय बाजार में कहीं तो कुछ पेंच फंसा है। दिक्कत ये है कि समझ नहीं आ रहा वो ठीक कैसे होगा। अब ट्रंप साहब बोल रहे हैं कि 2 हफ्ते में ईरान पर फैसला करेंगे। इसका मतलब क्या और 2 हफ्ते हमें ये सब झेलना होगा?कल निफ्टी ने 2 कोशिश की ब्रेकआउट की, दोनों फेल हुई। अब हम मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते में जा रहे हैं। 24,500 पुट और 25,000 कॉल में भारी ओपन इंटरेस्ट है। मतलब 24,450-25,050 की एक बड़ी रेंज शायद बरकरार रहे। अभी तो उससे भी छोटी रेंज है: 24,700-24,850 की। कल पहली बार मिडकैप मार्केट में कोहराम था। कल का Adv/Dec बेहद खराब था, लेकिन सिर्फ 1 दिन से ट्रेंड नहीं बनता। देखते हैं, आज बाजार रेंज तोड़ेगा या नहीं।

बाजार: आज के संकेत

ब्रेंट क्रूड फिर $79 तक गया और फिर फिसला। अगर ब्रेंट $80 के ऊपर निकला तो मूड खराब होगा। $80 के ऊपर निकलने पर 24,500 टूटने का रिस्क होगा। $70 के नीचे ब्रेंट आया तो हम शायद 25,200 पार करें। 3 दिन से FIIs ने खरीदारी की है और शॉर्ट भी नहीं जोड़े, लेकिन इसके बावजूद बाजार नहीं चल रहा है। अब तो ये भी नहीं कह सकते कि FIIs की वजह से बाजार गिरा। कल तो दिक्कत निफ्टी की थी भी नहीं, मिडकैप ही कमजोर थे। आज शायद IT फिर से थोड़ा सपोर्ट बाजार को दे । बैंक निफ्टी की कमजोरी थोड़ी खल रही है। बैंक निफ्टी अब पॉलिसी लेवल्स के नीचे है।

 

बाजार: क्या हो आज रणनीति

बाजार इस समय एक चक्रव्यूह में फंस चुका है। दिक्कत ये है कि 90% अभिमन्यु हैं, सिर्फ 10% अर्जुन है। इस चक्रव्यूह से कैसे निकलें, ये अभी पता नहीं है। सबसे आसान रणनीति है निवेशकों के लिए अच्छे शेयरों को हर गिरावट पर खरीदें। ट्रेडर्स को ये समझना होगा कि ये contracting बाजार है। Contracting बाजार में पैसा कम बनेगा और वो भी मेहनत से। वैसे बाजार 70-80% दिन contracting ही होता है। सिर्फ 20-30% समय बाजार ट्रेंडिंग होता है।

निफ्टी पर रणनीति

आज की बेसिक रेंज 24,700-24,900 पर है। 24,750 के पास खरीदें और 24,650 का SL लगाएं। 24,850 के पास बेचें और 24,950 का SL लगाएं। दोनों ही ट्रेड में सिर्फ 1:1 का रिस्क-रिवॉर्ड मिलेगा। इस बाजार में किसी भी बड़े मूव को ट्रेंड नहीं समझें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी बैंक के लिए 55,500 सबसे अहम सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी में उसके बाद 55,000 तक सपोर्ट नहीं है। अपसाइड में 56,000 के ऊपर अभी जगह नहीं है। बैंक निफ्टी को ट्रेड करना इस समय काफी मुश्किल है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top