Last Updated on June 20, 2025 8:40, AM by
Stock Market Today: ईरान-इजरायल के हमलों के बीच व्हाइट हाउस ने ईरान पर दो हफ्तों में हमले की चेतावनी दी है. इससे ग्लोबल बाजारों में तनाव बना हुआ है. GIFT निफ्टी 24800 के पास सपाट था. डाओ फ्यूचर्स में 150 अंकों की गिरावट आई थी. निक्केई 70 अंक नीचे था. कल अमेरिकी बाजार बंद थे. युद्ध भड़कने से कच्चा तेल उछलकर 5 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड 3 परसेंट तेजी के साथ 79 डॉलर तक उछला था, फिलहाल हल्की नरमी के साथ 77 डॉलर के पास कारोबार कर रहा था. आज बाजार में Nestle और IndusInd Bank का सेंसेक्स में आखिरी दिन है. सोमवार से Trent और BEL सेंसेक्स में शामिल होंगे. वहीं 26 जून को बोर्ड बैठक में Nestle बोनस शेयर पर विचार करेगी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- US 2 हफ्ते में कर सकता है ईरान पर हमला: व्हाइट हाउस
-
- ईरान के पक्ष में खड़े हुए रूस और चीन
-
- क्रूड 5 महीने की ऊंचाई पर $79 डॉलर तक उछला
-
- डाओ फ्यूचर्स 200 अंक गिरा, GIFT निफ्टी कमजोर
-
- FIIs की चौतरफा खरीदारी, DIIs लगातार 23वें दिन खरीदे
-
- Nestle, IndusInd Bk का सेंसेक्स में आखिरी दिन
युद्ध पर क्या है अपडेट
दरअसल, हॉस्पिटल पर हमले के बाद इजरायल की ईरान को खुली धमकी आई है कि अब खामेनेई जिंदा नहीं बचेगा. इजरायली PM नेतन्याहू ने सेना को ईरान पर हमले तेज करने के आदेश दिए. दो हफ्ते के अंदर अमेरिका ईरान के खिलाफ लड़ाई में कूद सकता है. व्हाइट हाउस का बयान भी आया है, उन्होंने कहा कि बातचीत नहीं हुई तो हमले पर फैसला लेंगे. ईरान के पक्ष में रूस और चीन खड़े हुए. पुतिन और शी जिनपिंग ने फोन पर बातचीत में ईरान पर जारी हमलों की कड़ी निंदा की, बोले- सैन्य कार्रवाई से नहीं बल्कि बातचीत से हल निकलेगा.
इस बीच सोना 25 डॉलर गिरकर 2380 के पास तो चांदी डेढ़ परसेंट गिरकर 36 डॉलर के पास था. घरेलू बाजार में सोना 200 रुपए गिरकर 99,300 पर तो चांदी 1100 टूटकर एक लाख आठ हजार रुपए के नीचे बंद हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें