Uncategorized

‘कवच’ से लेकर बस्ते तक! Navratna Railway PSU पर ऑर्डर की बरसात, ऑर्डरबुक ₹7000 करोड़ के पार

‘कवच’ से लेकर बस्ते तक! Navratna Railway PSU पर ऑर्डर की बरसात, ऑर्डरबुक ₹7000 करोड़ के पार

Last Updated on June 20, 2025 8:09, AM by Pawan

RailTel Orderbook: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्परेशन ऑफ इंडिया की वित्त वर्ष 2025 में ऑर्डर बुक 7000 करोड़ रुपए के पार हो गई है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए तैयार किए गए प्रेजेंटेशन में इसका खुलासा किया है. दिलचस्प बात है कि कंपनी को न केवल रेलवे से ऑर्डर मिले हैं बल्कि ऑर्डर बुक में एक बड़ा हिस्सा राज्य सरकार और प्राइवेट कंपनियों से भी मिला है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान रेलटेल का शेयर चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ.

7018 करोड़ रुपए कुल ऑर्डर बुक

रेलटेल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 7018 करोड़ रुपए है. रेलवे पीएसयू को राज्य सरकार की तरफ से 2076 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. इसके बाद दूसरा नंबर भारतीय रेलवे का है, जिससे कंपनी को 2004 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स हाथ लगे हैं. इसके अलावा, दूसरे सरकारी पीएसयू से लगभग 905 करोड़ रुपए के ऑर्डर और कई अलग-अलग सरकारी डिपार्टमेंट्स से 868 करोड़ रुपए के ऑर्डर शामिल है. प्राइवेट सेक्टर की भी ऑर्डरबुक में 1.69 फीसदी की हिस्सेदारी है.

कवच के लिए 244.20 करोड़ रुपए का ऑर्डर

रेलटेल को ईस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए 244.20 करोड़ रुपए की लागत से कवच लगाने का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा महाराष्ट्र के मोटर वाहन विभाग के लिए 232.56 करोड़ रुपए का इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के लिए 206.04 करोड़ रुपए की लागत से सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए स्टूडेंट किट की सप्लाई करने का ऑर्डर मिला था. रेलवे पीएसयू को अडानी कोनेक्स से एडवांस्ड स्मार्ट मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और इरकॉन इंटरनेशनल के लिए 137.7 करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड टनल कम्युनिकेशन प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है.

सालभर से टूट रहा है शेयर

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलटेल का शेयर BSE पर 4.42% या 18.85 अंकों की गिरावट के साथ 407.60 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 4.51% या 19.25 अंकों की गिरावट के साथ 407.40 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 617.80 रुपए और 52 वीक लो 265.50 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 0.58% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने 2.75% और पिछले एक साल में 4.55% तक टूट चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top