Markets

साई लाइफ साइंसेज में होगी ₹850 करोड़ की ब्लॉक डील; कौन बेच रहा हिस्सेदारी, कितना रहेगा फ्लोर प्राइस?

साई लाइफ साइंसेज में होगी ₹850 करोड़ की ब्लॉक डील; कौन बेच रहा हिस्सेदारी, कितना रहेगा फ्लोर प्राइस?

Last Updated on June 19, 2025 21:56, PM by Pawan

Block Deal Update: प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG एशिया (TPG Asia) जल्द ही साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences Ltd) में अपनी 6% हिस्सेदारी बेच सकती है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह डील ब्लॉक ट्रांजैक्शन के जरिए की जाएगी।

कितना रहेगा फ्लोर प्राइस?

इस ब्लॉक डील में करीब 1.25 करोड़ शेयर शामिल होंगे। फ्लोर प्राइस ₹710 प्रति शेयर रखा गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 2.5% कम है। इस आधार पर कुल डील वैल्यू करीब ₹850 करोड़ (लगभग $102 मिलियन) आंकी गई है। डील के बाद TPG को 60 दिनों तक शेयर बेचने पर रोक (लॉक-इन पीरियड) रहेगी।

कंपनी का क्या है प्लान?

साई लाइफ साइंसेज ने हाल ही में बताया कि कंपनी अगले 3-5 सालों में 15-20% की सालाना ग्रोथ रेट (CAGR) टारगेट कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अपने मार्जिन 24% से बढ़ाकर 30% तक पहुंचाने का लक्ष्य भी रखती है।

कंपनी के CFO शिवा चित्तोर (Siva Chittor) के अनुसार, “इस ग्रोथ का बड़ा हिस्सा ऑपरेटिंग लेवरेज और बिजनेस एक्सपेंशन से आएगा। पिछले साल हमारा मार्जिन 20% से थोड़ा ज्यादा था, और इस साल हमने इसे 25% पर क्लोज किया है।”

उन्होंने माना कि CDMO सेक्टर (Contract Development and Manufacturing Organization) में ग्रोथ हमेशा एकसमान नहीं रहती। कुछ सालों में रफ्तार धीमी हो सकती है, जबकि कुछ सालों में जोरदार ग्रोथ मिलती है।

साई लाइफ साइंसेज का बिजनेस

Sai Life Sciences बायोटेक कंपनियों और ग्लोबल फार्मा कंपनियों को कस्टमाइज्ड (Tailor-made) सेवाएं देती है। इसके रिसर्च सेंटर और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भारत, अमेरिका और यूके में स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर स्थित हैं। कंपनी इस समय 280 से ज्यादा क्लाइंट्स को सेवाएं दे रही है, जिनमें टॉप 25 ग्लोबल फार्मा कंपनियों में से 18 शामिल हैं।

साई लाइफ के शेयरों का हाल

Sai Life Sciences Ltd का शेयर गुरुवार (19 जून) को BSE पर 1.15% गिरावट के साथ ₹730 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने के दौरान स्टॉक 2.50% नीचे आया है। वहीं, इस साल यानी 2025 में भी अब तक कंपनी ने 3.67% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप ₹15.23 हजार करोड़ है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top