Last Updated on June 19, 2025 16:42, PM by
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कई कंपनियों की ओर से फाइनल डिविडेंड घोषित किए जा चुके हैं। इनमें से कुछ के लिए रिकॉर्ड डेट गुजर चुकी है, वहीं कुछ के लिए अभी आने वाली है। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होते हैं, वे डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं। कई कंपनियां तो ऐसी हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड दिया और फिर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें ऐसी 15 लार्जकैप कंपनियों का जिक्र है, जिनके शेयर पर डिविडेंड यील्ड सबसे ज्यादा है। डिविडेंड यील्ड एक फाइनेंशियल रेशियो है, जो दर्शाता है कि एक कंपनी अपने शेयर प्राइस की तुलना में प्रति शेयर डिविडेंड के रूप में अपने शेयरहोल्डर को कितना पैसा देती है। डिविडेंड यील्ड एक कंपनी द्वारा सालभर में बांटे गए डिविडेंड में उसके शेयर की मौजूदा कीमत से भाग देकर निकाली जाती है। आइए जानते हैं एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड वाली 15 लार्जकैप कंपनियां कौन सी हैं…
Vedanta, Bank of Baroda और Coal India
अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी वेदांता ने पिछले 12 महीनों में शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में ₹32.5 का भुगतान किया है। शेयर की 18 जून को बीएसई पर कीमत 456.40 रुपये थी। इस तरह डिविडेंड यील्ड बनी 7%। इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा ने पिछले एक साल में डिविडेंड के रूप में ₹15.95 का पेमेंट किया है। शेयर की बीएसई पर 18 जून को कीमत 236.40 रुपये थी। शेयर पर वर्तमान में डिविडेंड यील्ड लगभग 7% है। इसी तरह कोल इंडिया के मामले में भी डिविडेंड यील्ड लगभग 7 प्रतिशत है। कंपनी ने 12 महीनों में शेयरहोल्डर्स को 26.35 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का पेमेंट किया है और इसके शेयर की कीमत 18 जून को 390.20 रुपये थी।
वेदांता की सब्सिडियरी Hindustan Zinc ने एक साल में ₹29 का डिविडेंड दिया है। शेयर की कीमत 18 जून को बीएसई पर 452.90 रुपये पर बंद हुई थी। इस बेसिस पर स्टॉक की डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 6% से ज्यादा है।
5% डिविडेंड यील्ड वाली कंपनियां
सरकारी कंपनी ONGC के मामले में डिविडेंड यील्ड 5% से ज्यादा है। कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में एक साल में ₹13.5 प्रति शेयर का भुगतान किया है। शेयर की कीमत 18 जून को बीएसई पर 250.35 रुपये थी। इसी तरह एक और सरकारी कंपनी REC के शेयर पर भी डिविडेंड यील्ड 5% है। इसने 12 महीनों में अपने शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में ₹20.4 प्रति शेयर का भुगतान किया है। बजाज फाइनेंस ने पिछले 12 महीनों में अपने शेयरधारकों को ₹46 प्रति शेयर के डिविडेंड का पेमेंट किया है। शेयर पर डिविडेंड यील्ड 5% है। इसी तरह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मामले में भी डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में शेयरधारकों को ₹7 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है।