Last Updated on June 19, 2025 15:21, PM by Pawan
ईरान इजरायल की बीच छिड़ी जंग अब घातक होती जा रही है। खबरों की मानें, तो 19 जून ईरान के मिसाइल हमलों में इजरायली स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग तबाह हो गई। तेहरान ने इजरायल पर नए हमले शुरू किए, जिसमें कथित तौर पर इजरायल पर 25 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज (TASE.TA) पिछले एक महीने में 3.24 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि हमास और ईरान के साथ तनाव के बावजूद पिछले 6 महीने में इसने 40 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। एक्सचेंज इजरायली समयानुसार सुबह 09:59 बजे (भारतीय समयानुसार 12:29 बजे) खुलता है और शाम 05:14 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 07:44 बजे) बंद होता है।
Al Jazeera ने कहा कि ईरानी मिसाइलों ने एक इजरायली अस्पताल पर भी हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। जबकि Reuters ने यह भी बताया कि इजरायल ने ईरान में कई जगहों पर हमला किया है, जिसमें उसके परमाणु ठिकाने भी शामिल हैं।