Markets

बाजार में रिकवरी का मूड, दिग्गजों ने मझगांव डॉक, सीमेंस, भारत डायनेमिक्स और पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट में कराई ट्रेडिंग

बाजार में रिकवरी का मूड, दिग्गजों ने मझगांव डॉक, सीमेंस, भारत डायनेमिक्स और पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट में कराई ट्रेडिंग

Last Updated on June 19, 2025 12:43, PM by

Top 4 Intraday Stocks: कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिला। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 24800 के ऊपर निकला। बैंक निफ्टी फ्लैट नजर आया। INDIA VIX 4% फिसलकर 14 के नीचे आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने टीवीएस मोटर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमित सेठ ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसआरएफ पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने तिरुमलाई पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Mazgon Dock

ashishbahety.com के आशीष बहेती ने Mazgon Dock के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 3400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 52 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 65/80 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 40 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Siemens Future

 

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Siemens पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Siemens में 3372 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3500 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3300 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bharat Dynamics

Trader & Market Expert अमित सेठ ने Bharat Dynamics पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bharat Dynamics में 1931 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1980 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1900 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – PG Electroplast

SBI Securities के सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से PG Electroplast का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि PG Electroplast के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 783 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 950 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top