Markets

Adani Ports का शेयर 6 दिन में 7% टूटा, इजरायल-ईरान जंग के बीच इस चिंता में डूबे हैं निवेशक

Adani Ports का शेयर 6 दिन में 7% टूटा, इजरायल-ईरान जंग के बीच इस चिंता में डूबे हैं निवेशक

Last Updated on June 19, 2025 7:38, AM by

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में 18 जून को लगातार छठे दिन गिरावट रही। इन 6 दिनों में शेयर की कीमत लगभग 7 प्रतिशत नीचे आई है। 18 जून को बीएसई पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 1372.35 रुपये पर बंद हुआ। शेयर में बिकवाली का दबाव इसलिए बना हुआ है क्योंकि निवेशक इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच इजरायल में अदाणी पोर्ट्स के प्रमुख बंदरगाह पर संभावित खतरे को लेकर चिंतित हैं।

अदाणी पोर्ट्स के पास इजरायल के हाइफा पोर्ट में मेजॉरिटी स्टेक है। कंपनी ने 2023 में कुल 1.18 अरब डॉलर में इस पोर्ट को खरीदा था। यह पोर्ट इजरायल के प्रमुख बंदरगाहों में से एक है। वैसे तो बंदरगाह पर अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इजरायल-ईरान की बढ़ती दुश्मनी ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है कि ईरान की ओर से इस बंदरगाह पर हमला किए जाने की स्थिति में ऑपरेशंस में रुकावट आ सकती है। इस चिंता की एक वजह यह है कि ईरान ने वीकेंड पर हाइफा बंदरगाह और पास की एक तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया था।

हालांकि, अदाणी समूह के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने स्पष्ट किया कि बंदरगाह पर संघर्ष का कोई असर नहीं पड़ा है। मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों का कहना है कि बंदरगाह पर रासायनिक टर्मिनल में छर्रे गिरे और कुछ अन्य प्रोजेक्टाइल्स तेल रिफाइनरी पर गिरे। कोई हताहत नहीं हुआ है। हाइफा पोर्ट पर कार्गो संचालन में कोई बाधा नहीं आई।

 

6 दिन से जारी है इजरायल और ईरान की जंग

इजरायल और ईरान के बीच जंग का बुधवार को छठा दिन रहा। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार मिसाइल दाग रहे हैं। दोनों देशों में तनाव तब बढ़ा, जब इजरायल ने शुक्रवार, 13 जून को ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमला करने के लिए‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। इस हमले में ईरान के कई प्रमुख सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। इसके बाद ईरान ने भी शनिवार रात से इजरायल पर जवाबी हमले शुरू किए। तब से ईरान, इजराइल पर 400 से अधिक मिसाइलें दाग चुका हैं और सैकड़ों ड्रोन लॉन्च किए हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, बढ़ते हमलों में अब तक 24 लोग मारे गए हैं, 800 से अधिक घायल हुए हैं और 3,800 से अधिक निवासियों को संवेदनशील क्षेत्रों से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

3 महीनों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 18 प्रतिशत चढ़ा

अदाणी पोर्ट्स का मार्केट कैप लगभग 3 लाख करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में 18 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 65.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,604.15 रुपये है, जो 1 अगस्त 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 993.85 रुपये 21 नवंबर 2024 को देखा गय

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top