Last Updated on June 19, 2025 14:58, PM by
राफेल जेट बनाने वाली फ्रांस की बड़ी विमान निर्माता कंपनी दसॉ एविएशन और अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड ने एक बड़ी पार्टनरशिप की घोषणा की है. इस पार्टनरशिप के तहत, दोनों कंपनियां दुनिया भर के मार्केट के लिए फॉल्कन 2000 (Falcon 2000) बिजनेस जेट अब भारत में ही बनाए जाएंगे. फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित एयर शो के दौरान की गई है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.
नागपुर में स्थापित की जाएगी असेंबली लाइन
फॉल्कन 2000 जेट बनाने के लिए एक मॉडर्न असेंबली लाइन महाराष्ट्र के नागपुर में स्थापित की जाएगी. भारत में बना पहला फॉल्कन 2000 जेट साल 2028 में अपनी पहली उड़ान भरेगा. इन जेट्स का इस्तेमाल सेना और कार्पोरेट दोनों काम के लिए किया जाएगा. दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत दसॉ और रिलायंस की ज्वाइंट वेंचर कंपनी दसॉ रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड इन विमानों के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस भी बनाएगी. यह सेंटर फॉल्कन 6X और फॉल्कन 8X जैसे विमानों के असेंबली प्रोग्राम में भी मदद करेगा.
100 से ज्यादा सब-सेक्शन असेंबल
दसॉ और रिलायंस की ज्वाइंट वेंचर कंपनी की स्थापना साल 2017 में नागपुर के मिहान में हुई थी. कंपनी 2019 से फॉल्कन 2000 के लिए अहम हिस्से बना रही है. साथ ही यह अब तक 100 से ज्यादा सब-सेक्शन असेंबल कर चुकी है. इस प्रोजेक्ट के विस्तार के लिए अगले 10 साल में सैकड़ों इंजीनियरों और टेक्नीशियन्स की भर्ती होने की उम्मीद है. दसॉ एविएशन पहली बार फॉल्कन 2000 फ्रांस के बाहर बनाने जा रही है. इसके साथ ही भारत भी बिजनेस जेट का निर्माण करने वाले चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो गया. अभी तक अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और ब्राजील जैसे देश इन जेट का निर्माण करते थे.
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर BSE पर 4.99% या 18.35 अंक चढ़कर 386.05 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर शेयर 18.40 अंक या 5% की बढ़त के साथ 386.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 420 रुपए और 52 वीक लो 169.51 रुपए है. इस साल रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में 21.08% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. वहीं, पिछले सालभर में शेयर ने 83.15% तक रिटर्न दिया है.