Markets

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, लेकिन एक्सपर्ट्स ने निवेशकों से इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रे़डिंग

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, लेकिन एक्सपर्ट्स ने निवेशकों से इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रे़डिंग

Last Updated on June 18, 2025 17:59, PM by

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो एवन्यू सुपरमार्ट्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, टाइटन, ट्रेंट और यूनो मिंडा के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, पेटीएम, चोला इनवेस्ट और बंधन बैंक में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि हिंद जिंक, मैक्स हेल्थकेयर, बायोकॉन, एनएचपीसी और एसबीआई कार्ड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि जिंदल स्टेनलेस, गेल, पीबी फिनटेक, मणप्पुरम फाइनेंस और ऑयल इंडिया में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एलआईसी, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, ब्लू स्टार और फेडबैंक फाइनेंशियल के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Trent

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Trent के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 5800 के स्ट्राइक वाली कॉल 79 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 130 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 54 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः IndusInd Bank Future

 

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से IndusInd Bank के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 870/875 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 838 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 848 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Avenue Supermarts

wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Avenue Supermarts पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 4208 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4087 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 4445 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः Escorts Kubota

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Escorts Kubota के स्टॉक में 3256 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top