Markets

Stock Market: बीएसई, बंधन बैंक पर बाजार का फोकस, इंफोसिस, एचडीएफसी एएमसी में भी दिखेगा एक्शन

Stock Market: बीएसई, बंधन बैंक पर बाजार का फोकस, इंफोसिस, एचडीएफसी एएमसी में भी दिखेगा एक्शन

Last Updated on June 18, 2025 10:49, AM by

Stock Market: कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट उछलकर 24900 के पार निकला है। M&M, RIL और ICICI बैंक ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी तेजी आई। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप भी हरे निशान में आए।ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं। आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में BSE (RED)

NSE को मंगलवार, BSE को गुरुवार की एक्सपायरी मिली है। खबर खराब है, लेकिन काफी कुछ भाव में शामिल हुआ। आज बड़ा गैप डाउन हुआ तो Fully Priced In होगा। आज बड़े गैप डाउन पर शॉर्ट मत करियेगा। निचले स्तरों पर निवेशक खरीदारी के लिए तैयार रहें। लेकिन एक बार के लिए तो सेंटिमेंट खराब होगा।

 

फोकस में बंधन बैंक (GREEN)

शेयर पर CLSA का बुलिश नजरिया है। ऊंचे भरोसे के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर में RBI पॉलिसी के बाद से अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है। बंधन का ग्रॉस स्लिपजेज रेश्यो 10% पर रहा। बंधन का ग्रॉस स्लिपजेज रेश्यो IDFC/RBL बैंक से आधा हुआ। जून तक कलेक्शन एफिसिएंसी सामान्य हुई तो सिर्फ 2% अतिरिक्त स्ट्रेस है।

फोकस में टाइटन ( Green)

सोने की कीमतों में तेजी थमने के संकेत मिल रहे है। सोने के भाव में नरमी शेयर के लिए पॉजिटिव होगी। शेयर 200 DMA सपोर्ट के बेहद करीब है।

IT सेक्टर और शेयर दोनों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। 20 DEMA के सपोर्ट से अच्छी खरीदारी रही। शेयर 50 DMA के पार निकला। करीब 4 महीने बाद 50 DMA के ऊपर अच्छी क्लोजिंग रही। पिछले 5 दिनों से औसतन 65% डिलिवरी वॉल्यूम दिखा। भाव एक तिमाही के ऊपर स्तर पर पहुंचा है। वायदा में कल शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

शेयर में जोरदार मोमेंटम देखने को मिला है। लगातार चौथे महीने तेजी देखने को मिली। शेयर में करीब 5.5 साल का राइजिंग चैनल पार हुआ। कुछ दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। दो दिनों से वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top