Markets

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Last Updated on June 17, 2025 21:02, PM by Pawan

Sterlite Tech । मौजूदा भाव: ₹112.55 (+13.22%)
एआई की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए स्टरलाइट टेक ने अगली पीढ़ी के डेटा सेंटर सॉल्यूशंस लॉन्च किया तो शेयर लगातार दूसरे दिन आज इंट्रा-डे में 19.71% उछलकर ₹119.00 पर पहुंच गए। कंपनी ने मॉडर्न बिल्डिंग्स, कैंपस और डेटा सेंटर्स के लिए हाई परफॉरमेंस फाइबर और कॉपर केबलिंग सॉल्यूशंस पेश किए हैं। इसके चलते एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में यह 20% के अपर सर्किट पर पहुंचा था और दिन के आखिरी में भी 19.27% की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Happiest Minds Technologies । मौजूदा भाव: ₹667.65 (+10.96%) ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी ने हैप्पिएस्ट माइंड्स की ₹790 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो शेयर आज इंट्रा-डे में 12.02% उछलकर ₹674.00 पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक के लिए जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह हाइएस्ट है। Happiest Minds Technologies । मौजूदा भाव: ₹667.65 (+10.96%)
ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी ने हैप्पिएस्ट माइंड्स की ₹790 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो शेयर आज इंट्रा-डे में 12.02% उछलकर ₹674.00 पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक के लिए जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह हाइएस्ट है।

Nuvama Wealth । मौजूदा भाव: ₹7385.00 (+4.53%) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) नुवामा वेल्थ में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। इस खुलासे पर नुवामा वेल्थ के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.05% उछलकर ₹7422.00 पर पहुंच गया। Nuvama Wealth । मौजूदा भाव: ₹7385.00 (+4.53%)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) नुवामा वेल्थ में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। इस खुलासे पर नुवामा वेल्थ के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.05% उछलकर ₹7422.00 पर पहुंच गया।

 

Vipul Organics । मौजूदा भाव: ₹188.25 (+4.99%) विपुल ऑर्गेनिक्स को अपने एक नए ऑर्गेनिट इंटरमीडिए प्रोडक्ट के लिए पहला कॉमर्शियल ऑर्डर मिला तो शेयर इंट्रा-डे में आज 5% उछलकर ₹188.25 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। यह प्रोडक्ट ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए है और इसके जरिए कंपनी के प्रोडक्ट लाइन की ऑटोमोटिव सप्लाई चेन में एंट्री हुई है। Vipul Organics । मौजूदा भाव: ₹188.25 (+4.99%)
विपुल ऑर्गेनिक्स को अपने एक नए ऑर्गेनिट इंटरमीडिए प्रोडक्ट के लिए पहला कॉमर्शियल ऑर्डर मिला तो शेयर इंट्रा-डे में आज 5% उछलकर ₹188.25 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। यह प्रोडक्ट ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए है और इसके जरिए कंपनी के प्रोडक्ट लाइन की ऑटोमोटिव सप्लाई चेन में एंट्री हुई है।

Tanla Platforms । मौजूदा भाव: ₹676.40 (+2.97%) बोर्ड ने प्रति शेयर ₹875 के भाव पर टेंडर रूट के जरिए शेयर बायबैक को मंजूरी दी तो टानला प्लेटफॉर्म के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.78% उछलकर ₹708.00 पर पहुंच गए। Tanla Platforms । मौजूदा भाव: ₹676.40 (+2.97%)
बोर्ड ने प्रति शेयर ₹875 के भाव पर टेंडर रूट के जरिए शेयर बायबैक को मंजूरी दी तो टानला प्लेटफॉर्म के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.78% उछलकर ₹708.00 पर पहुंच गए।

Axiscades Technologies । मौजूदा भाव: ₹1282.70 (+5.00%) यूरोप की इंद्रा (Indra) के साथ रणनीतिक साझेदारी पर एक्सिसकेड्स टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹1221.65 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पंर बंद भी हुए हैं। साझेदारी के तहत दोनों मिलकर देशी-विदेशी बाजारों के लिए प्रोडक्ट्स डेवलप करेंगे। इसके तहत इंद्रा के सॉल्यूशंस जैसे कि TACAN एंटीना और काउंटरमेजर सिस्टम्स भारत में ही बनेंगे। इंद्रा को एक्सिसकेड्स से डिफेंस से जुड़े प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मिलेंगी। Axiscades Technologies । मौजूदा भाव: ₹1282.70 (+5.00%)
यूरोप की इंद्रा (Indra) के साथ रणनीतिक साझेदारी पर एक्सिसकेड्स टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹1221.65 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पंर बंद भी हुए हैं। साझेदारी के तहत दोनों मिलकर देशी-विदेशी बाजारों के लिए प्रोडक्ट्स डेवलप करेंगे। इसके तहत इंद्रा के सॉल्यूशंस जैसे कि TACAN एंटीना और काउंटरमेजर सिस्टम्स भारत में ही बनेंगे। इंद्रा को एक्सिसकेड्स से डिफेंस से जुड़े प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मिलेंगी।

Voltas । मौजूदा भाव: ₹1291.50 (-1.67%) हालिया कॉन्फ्रेंस कॉल अपडेट के मुताबिक वोल्टास के रूम एसी की बिक्री अप्रैल और मई महीने में 20-25% गिर गई तो आज शेयर भी इंट्रा-डे में 2.39% टूटकर ₹1282.05 पर आ गए। Voltas । मौजूदा भाव: ₹1291.50 (-1.67%)
हालिया कॉन्फ्रेंस कॉल अपडेट के मुताबिक वोल्टास के रूम एसी की बिक्री अप्रैल और मई महीने में 20-25% गिर गई तो आज शेयर भी इंट्रा-डे में 2.39% टूटकर ₹1282.05 पर आ गए।

Biocon । मौजूदा भाव: ₹352.55 (-1.33%) बॉयोकान का क्यूआईपी इश्यू 16 जून को प्रति शेयर ₹340.20 के फ्लोर प्राइस पर लॉन्च हुआ। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 2.04% टूटकर ₹350.00 पर आ गए।Biocon । मौजूदा भाव: ₹352.55 (-1.33%) बॉयोकान का क्यूआईपी इश्यू 16 जून को प्रति शेयर ₹340.20 के फ्लोर प्राइस पर लॉन्च हुआ। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 2.04% टूटकर ₹350.00 पर आ गए। Biocon । मौजूदा भाव: ₹352.55 (-1.33%)
बॉयोकान का क्यूआईपी इश्यू 16 जून को प्रति शेयर ₹340.20 के फ्लोर प्राइस पर लॉन्च हुआ। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 2.04% टूटकर ₹350.00 पर आ गए।

Ugro Capital । मौजूदा भाव: ₹173.00 (-0.14%) सीसीडी (कंपल्सरी कंवर्टिबल डिबेंचर्स) और राइट्स इश्यू के जरिए ₹1315 करोड़ जुटाने की योजना जांच के दायरे में आई तो एनबीएफसी उग्रो कैपिटल के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.88% टूटकर ₹170.00 पर आ गए। प्रॉक्सी एडवायजरी फर्म IiAS (इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर एडवायजरी सर्विसेज) ने कैश रिटर्न स्ट्रक्चर पर चिंताओं के चलते सीसीडी के प्रस्ताव के खिलाफ सलाह दी है। आईआईएएस का कहना है कि इस प्रस्ताव से वारंटहोल्डर्स को अनुचित तरीके से फायदा मिलेगा और माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स को नुकसान होगा। इस स्ट्रक्चर में वारंट के शेयरों में नॉन-कवर्जन पर अतिरिक्त ब्याज और 12.5% का अग्रिम कूपन है, जिससे प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ सकता है। Ugro Capital । मौजूदा भाव: ₹173.00 (-0.14%)
सीसीडी (कंपल्सरी कंवर्टिबल डिबेंचर्स) और राइट्स इश्यू के जरिए ₹1315 करोड़ जुटाने की योजना जांच के दायरे में आई तो एनबीएफसी उग्रो कैपिटल के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.88% टूटकर ₹170.00 पर आ गए। प्रॉक्सी एडवायजरी फर्म IiAS (इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर एडवायजरी सर्विसेज) ने कैश रिटर्न स्ट्रक्चर पर चिंताओं के चलते सीसीडी के प्रस्ताव के खिलाफ सलाह दी है। आईआईएएस का कहना है कि इस प्रस्ताव से वारंटहोल्डर्स को अनुचित तरीके से फायदा मिलेगा और माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स को नुकसान होगा। इस स्ट्रक्चर में वारंट के शेयरों में नॉन-कवर्जन पर अतिरिक्त ब्याज और 12.5% का अग्रिम कूपन है, जिससे प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ सकता है।

Laxmi Organic Industries । मौजूदा भाव: ₹194.30 (-2.14%) बॉम्बे हाईकोर्ट ने MSEDCL (महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) के खिलाफ लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज की रिट याचिका को खारिज किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.14% टूटकर ₹194.30 पर आ गए। Laxmi Organic Industries । मौजूदा भाव: ₹194.30 (-2.14%)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने MSEDCL (महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) के खिलाफ लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज की रिट याचिका को खारिज किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.14% टूटकर ₹194.30 पर आ गए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top