Last Updated on June 17, 2025 13:38, PM by
Top Trading Ideas: GEO POLITICAL टेंशन बाजार पर हावी हुआ। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 24900 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी फ्लैट रहा, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई। रियल्टी शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिला। रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़ा। DLF करीब 2 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। IT और सरकारी बैंकों में भी खरीदारी रही। डिफेंस शेयरों में फिर दम दिखाय है। इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। मझगांव डॉक और गार्डन रीच में 3-4 परसेंट की तेजी आई। भारत डाइनेमिक्स और कोचिन शिपयार्ड में भी खरीदारी रही। उधर सोलर इंडस्ट्रीज LIFE HIGH पर पहुंचा। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
Blue Star – प्रकाश गाबा Blue Star के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1655 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1725 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
Astral- मानस जयसवाल Astral के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1534 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1590 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
आशीष बहेती की पसंद
Bajaj Finserv- आशीष बहेती Bajaj Finserv के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2000 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 2060/2100 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
शिल्पा राउत की पसंद
Max Financial Services (Fut)- शिल्पा राउत Max Financial Services के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1555 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 1620 – 1655 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सोमिल मेहता की पसंद
Apollo Hospitals- सोमिल मेहता Apollo Hospitals के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 7020 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 7300 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
