Markets

Stocks On Broker’s Radar: एमजीएल, आईजीएल, गुजरात गैस, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक और क्विक कॉमर्स कंपनियों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Stocks On Broker’s Radar: एमजीएल, आईजीएल, गुजरात गैस, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक और क्विक कॉमर्स कंपनियों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Last Updated on June 17, 2025 12:33, PM by

Stocks On Broker’s Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए एमजीएल, आईजीएल, गुजरात गैस, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक और क्विक कॉमर्स कंपनियों पर दांव लगाया है। सीमेंट सेक्टर ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 के औसत से सीमेंट कीमतें 4%-6% ज्यादा बढ़ गई हैं। सीमेंट की कीमतें दक्षिण और पूर्व राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़ी हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक डिमांड में नरमी के बावजूद दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतें बढ़ी हैं। गैस कंपनियों पर ब्रोकरेज ने कहा कि ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि APM गैस आवंटन में कमी से छोटी अवधि में चुनौती बनी हुई है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।

NOMURA ON CITY GAS COMPANIES

नोमुरा ने सिटी गैस कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट निकाली है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि APM गैस आवंटन में कमी से छोटी अवधि में चुनौती बनी हुई है। APM गैस में कमी को प्राइस हाइस से मैनेज करना संभव है। राज्यों की EV पॉलिसी से CNG ग्रोथ पर दबाव दिखने की आशंका है। गैस के GST में शामिल होने से GGL को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

नोमुरा ने एमजीएल (MGL) पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1680 रुपये तय किया है। आईजीएल (IGL) पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 210 रुपये तय किया है। इसके अलावा गुजरात गैस (GUJARAT GAS) पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 406 रुपये तय किया है।

 

सीएलएसए ने सीमेंट सेक्टर पर कहा कि FY25 के औसत से सीमेंट कीमतें 4%-6% ज्यादा बढ़ गई हैं। सीमेंट की कीमतें दक्षिण और पूर्व राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़ी हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि डिमांड में नरमी के बावजूद दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतें बढ़ी हैं। हालांकि इस इंडस्ट्री का मुनाफा और ROCE अभी भी नीचे है। लेकिन FY25-27 के दौरान इंडस्ट्री वॉल्यूम में 7% की सालाना ग्रोथ संभव है। सालाना 18% के Ebitda/टन से मुनाफे को सपोर्ट मिल सकता है।

सीएलएसए ने आगे कहा कि सीमेंट सेक्टर से अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट को कीमतें बढ़ने से सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है।

JEFFERIES ON QUICK COMMERCE

क्विक कॉमर्स कंपनियों पर जेफरीज ने कहा कि अमेजन में बेंगलुरू में Q कॉम लॉन्च किया है। अमेजन के Q कॉम पर प्राइसिंग आकर्षक दिखाई दे रहाहै। अमेजन के Q कॉम पर प्राइम मेंबर को ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इससे Eternal और Swiggy के लिए कंपिटीशन बढ़ेगा। हालांकि देर से एंट्री के चलते अमेजन के लिए चीजें आसान नहीं होंगी। जुबिलेंट फूड पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके अलावा देवयानी पर ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top