Last Updated on June 17, 2025 9:47, AM by
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
सुबह 4 बजे तक सब ठीक था, क्रूड भी 70 तक आ गया था। तभी अचानक डोनाल्ड ट्रंप ने सच का सामना कराया । ट्रंप जी G7 बैठक बीच में ही छोड़कर वॉशिंगटन गए और ये भी कह दिया कि तेहरान खाली करो। उन्होंने ईरान को भी धमकी दी। देखिए अब तक US पीछे से जंग लड़ रहा है, ये सबको अंदेशा था। लेकिन अब क्या US सीधे जंग में शामिल होगा?बड़ा सरदर्द इजरायल-ईरान नहीं बल्कि संभावित US-ईरान लड़ाई है। एक बार फिर ब्रेंट $74 की तरफ भागा है। खैर जो भी है, 2 दिन से हम दिन के निचले स्तरों से अच्छे रिकवरी के साथ बंद हुए ।
सच का सामना
डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति के दौरान दुनिया में हलचल है। शुरुआत में लगा था कि डोनाल्ड ट्रंप के बाद शांति आएगी। लेकिन ट्रंप के आने के बाद तनाव बढ़ते जा रहे हैं। ट्रंप को लगता है कि वह सब कुछ सुलझा सकते हैं, लेकिन हकीकत इसके एकदम उलट है। ट्रंप ने कहा था कि उनके आने के बाद दुनिया सुरक्षित होगी। लेकिन कोई महीना नहीं गुजरा जब नया तनाव शुरू ना हुआ हो ट्रंप ने US इकोनॉमी को भी पटरी से उतारा है।
अब हम क्या करें?
शेयर बाजार में ये रिस्क आते रहेंगे। अगर रिस्क नहीं ले सकते तो कोई और प्रोफेशन तलाशें। कल बाजार ने दोनों तरफ की शानदार ट्रेड दी थी। पहले रिजेक्शन मिला, वहां शॉर्ट और फिर निचले स्तरों से लॉन्ग होगा। कल हमने लॉन्ग कैरी किया लेकिन हेज के साथ हुआ। आज सुबह अगर 100-150 प्वाइंट का गैप डाउन हुआ तो हेज बचाएगा। उससे बड़े गैप डाउन के फिलहाल तो संकेत नहीं दिख रहे। कल के low के जब तक ऊपर हैं, पोजिशन कायम है। अब ब्रेंट 70 जाएगा या 80 इस पर सब निर्भर करेगा। अगर ब्रेंट 70 के नीचे गया तो निफ्टी 25,200 जा सकता है, लेकिन अगर ब्रेंट 80 के पार निकला तो हम 24,450 भी तोड़ सकते हैं। पहले घंटे में थोड़ा इंतजार करें और उसके बाद ट्रेड लीजिए। डिफेंस, IT, फार्मा शायद आज भी आउटपरफॉर्म करें। मिड और स्मॉल कैप में शायद आज भी निचले स्तरों से रिकवरी आए। कल का advance/decline देखिये, मार्केट की मजबूती दिखाता है।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 24,800-24,850 (ऑप्शन जोन, 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,700 (कल का निचला स्तर) पर है। तभी खरीदें जब निफ्टी पहले सपोर्ट पर सपोर्ट ले। खरीदारी का जोन 24,800-24,850, पर है इसके लिए स्टॉपलॉस 24,650 पर रहा। पहला रजिस्टेंस 24,950-25,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,100-25,200 पर है। 24,950-25,000 फेल होने पर बेचें, स्टॉपलॉस 25,100 पर है।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
पहला सपोर्ट 55,800 (20 DEMA)पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,350-55,400 (कल का निचला स्तर) पर है। खरीदारी का जोन 55,600-55,700 पर है इसके लिए SL 55,300 पर रहा। वहीं पहला रजिस्टेंस 56,000-56,100 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,400-56,500 पर है। 56,100 फेल होने पर बेचें, स्टॉपलॉस 56,300 पर रहा।
