Markets

Defence Stocks: इस डिफेंस स्टॉक पर रखें नजर, यूरोपीय कंपनी के साथ हुई ‘मेक इन इंडिया’ डील

Defence Stocks: इस डिफेंस स्टॉक पर रखें नजर, यूरोपीय कंपनी के साथ हुई ‘मेक इन इंडिया’ डील

Last Updated on June 17, 2025 8:28, AM by

Defence Stocks: डिफेंस और ऐरोस्पेस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज (Axiscades Technologies) के शेयरों पर आज खास नजर रहेगी। इसकी वजह ये है कि घरेलू डिफेंस कंपनी ने यूरोपीय डिफेंस कंपनी के साथ एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया है। इसके तहत लक्ष्य देश में कटिंग ऐज सिस्टम्स का प्रोडक्शन बढ़ाना है। इसके अलावा दोनों कंपनियां मिलकर देशी-विदेशी हाजारों में ज्वाइंट प्रोडक्ट डेवलपमेंट के भी मौके देख रही हैं जोकि या तो इंद्रा (Indra) के मौजूदा प्रोडक्ट्स के जरिए होगा या ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक नए प्रोडक्ट्स तैयार करके। शेयरों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो 16 जून को बीएसई पर यह 5% के अपर सर्किट ₹1221.65 पर बंद हुआ था।

Axiscades Tech की क्या हुई है डील?

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक एक्सिसकेड्स ने यूरोप की इंद्रा के साथ एमओयू पर साइन किया है। इस रणनीतिक साझेदारी के तहत एक्सिसकेड्स के डिफेंस से जुड़े प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का इंद्रा अधिग्रहण करेगी जिसके फिर कंपनी के डिजाइन, डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और सप्लाई चेन सेंटर के जरिए डिलीवर किया जाएगा।

 

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

एक्सिसकेड्स टेक के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर यानी कि रिटर्न मशीन साबित हुए हैं। पिछले साल 26 नवंबर 2024 को इसके शेयर ₹421.05 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 ही महीने में यह 190.14% उछलकर 17 जून 2025 को ₹1221.65 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top