Uncategorized

Stocks to Buy: आज IGL और Newgen Software समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?

Stocks to Buy: आज IGL और Newgen Software समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?

Last Updated on June 17, 2025 7:27, AM by

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी थी। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आईटी और पेट्रोलियम शेयरों में निवेशकों ने खरीदारी की थी। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से बाजार की कारोबारी धारणा को बल मिला था। ईरान और इजरायल के बीच सैन्य संघर्ष तेज होने के बावजूद स्थानीय बाजार में तेल-गैस और आईटी शेयरों को कम मूल्य पर खरीदने का रुझान देखा गया था। इससे बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.55 अंक यानी 0.84 फीसदी उछलकर 81,796.15 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 747.22 अंक बढ़कर 81,865.82 अंक पर पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 227.90 अंक यानी 0.92 फीसदी चढ़कर 24,946.50 अंक पर बंद हुआ था।

इसके साथ ही शेयर बाजारों में दो दिन के अंतराल के बाद तेजी लौट आई थी। ईरान-इजराइल संघर्ष छिड़ने के पहले के दो सत्रों में सेंसेक्स 1,396.54 अंक और निफ्टी 422.8 अंक गिर गया था। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें IGL, Newgen Software, Gland Pharma, Supreme Industries, Anand Rathi Wealth, PI Industries और KPIT Technologies हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Max Financial, BEL, Laurus Labs, Muthoot Finance, Max Healthcare Institute, Narayana Hrudayalaya and Ramco Cements के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top