Markets

Rice Stock: ईरान-इजरायल टेंशन ने बनाया चावल शेयरों पर दबाव, 1-3 % तक टूटे शेयर

Rice Stock: ईरान-इजरायल टेंशन ने बनाया चावल शेयरों पर दबाव, 1-3 % तक टूटे शेयर

Last Updated on June 16, 2025 15:59, PM by

Rice Stock: बाजार में ईरान-इजरायल के जंग की टेंशन के बीच 16 जून को चावल शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। KRBL, LT FOODS और CHAMANLAL SETIA के शेयरों में 1-3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल, इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने बासमती चावल और चाय के निर्यातों को मुश्किल में डाल दिया है। भारत हर साल बड़े पैमाने पर ईरान को बासमती चावल निर्यात करता है। ऐसे में ये निर्यात रुक सकता है। इस टेंशन का असर टी/कॉफी कंपनियों के शेयरों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। इंट्राडे में CCL PRODUCT का शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरा है।

बता दें कि बासमती चावल और चाय के कारोबारियों की मुश्किल बढ़ी है। जंग बढ़ने से बासमती चावल का एक्सपोर्ट फंसा है। भारत बड़े पैमाने पर ईरान को चावल एक्सपोर्ट करता है। पिछले साल करीब 6,734 करोड़ रुपये चावल का एक्सपोर्ट हुआ। कुल 8.75 लाख टन का चावल एक्सपोर्ट हुआ था। कुल चावल निर्यात का 25% ईरान को एक्सपोर्ट होता है।

जानकार मान रहे है कि एक्सपोर्ट रुकने से भारत में बासमती चावल के दाम 10-15 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। इसी तरह भारत हर साल $4 Cr चाय का एक्सपोर्ट करता है। 4 करोड़ किलो चाय का निर्यात भी होता है।

 

शेयरों की चाल पर नजर डालें तो KRBL का शेयर 1.55 बजे के आसपास एनएसई पर 3.30 रुपये यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 358.30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। स्टॉक का 52 वीक हाई 384.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 241.25 रुपये पर है। 1 हफ्ते में शेयर ने 3.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

इसी तरह LT FOODS का शेयर 1.55 बजे के आसपास एनएसई पर 7.25 रुपये यानी1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 451.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। स्टॉक का 52 वीक हाई 484.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 244.85 रुपये पर है। 1 हफ्ते में शेयर ने 4.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

CHAMANLAL SETIA का शेयर 1.55 बजे के आसपास एनएसई पर 11.40 रुपये यानी 3.24 फीसदी की गिरावट के साथ 337.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। स्टॉक का 52 वीक हाई 447.20 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 203.29 रुपये पर है। 1 हफ्ते में शेयर ने 6.77 फीसदी की गिरावट देखने को मिली

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top