Markets

Tata motor share price : JLR के इन्वेस्टर डे से पहले टाटा मोटर्स में करीब 4% की गिरावट, जानिए क्या रही वजह

Tata motor share price : JLR के इन्वेस्टर डे से पहले टाटा मोटर्स में करीब 4% की गिरावट, जानिए क्या रही वजह

Last Updated on June 16, 2025 15:09, PM by

Tata motor share price : JLR के इन्वेस्टर डे (INVESTOR DAY) से पहले टाटा मोटर्स में आज करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए JLR का EBIT गाइडेंस घटाकर 5-7 फीसदी कर दिया है। टाटा मोटर्स में गिरावट क्यों? इसकी पड़ताल करें तो पता चलता है कि आज JLR का इन्वेस्टर डे है। इसके पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 का आउटलुक जारी किया है। यह आउटलुक निवेशकों के पसंद नहीं आया है।

JLR का वित्त वर्ष 2026 का आउटलुक

JLR के वित्त वर्ष 2026 के आउटलुक में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025 के 8.5 फीसदी के मुकाबले वित्त वर्ष 2026 में JLR का EBIT 5-7 फीसदी रहना संभव है। वहीं, वित्त वर्ष 2025 के 150 करोड़ पाउंड के मुकाबले कंपनी का फ्री कैश फ्लो जीरो रहना संभव है। वित्त वर्ष 2027 और वित्त वर्ष 2028 में सुधार हो सकता है। कंपनी का EBIT वापस 10 फीसदी पहुंचाने का लक्ष्य है।

 

JLR : US टैरिफ पर सफाई

JLR की तरफ से US टैरिफ पर सफाई भी आई है। कंपनी का कहना है कि टैरिफ पर सरकार के साथ लगातार बात-चीत जारी है। UK-US ट्रे़ड डील से टैरिफ 27.5 फीसदी से नीचे आएंगे। स्लोवाकिया (Slovakia) में 27.5 फीसदी टैरिफ जारी रहेगा। US में प्राइसिंग क्या होगी, इस पर अभी विचार जारी है।

JLR : चीन पर सफाई

JLR ने चीन पर दी गई अपनी सफाई में कहा है कि वित्त वर्ष 2025 में प्रीमियम बाजार में दिक्कत रही है। फिर भी JLR ने आउटपरफॉर्म किया है। बड़े सेगमेंट में मई में नंबर-1 पोजीशन बरकरार रही है। JLR JV को फ्रीलैंडर (Freelander) की लाइसेंसिंग से चीन में ग्रोथ हासिल करेंगे। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाई में पहली फ्रीलैंडर संभव है। JLR ने अपनी निवेश की योजना पर बात करते हुए कहा है कि

वित्त वर्ष 2024-28 के बीच क्षमता विस्तार पर 15 अरब पाउंड खर्च करने की योजना है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top