Last Updated on June 16, 2025 13:31, PM by
Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 17 जून को मजूबत वापसी की। इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दो दिनों से जारी गिरावट आज थम गई। एशियाई बाजारों में मजबूती और भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीदों के चलते बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली। सबसे अधिक तेजी आईटी और ऑयल एंड गैस कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली। सुबह 11 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स 612.34 अंक या 0.75% चढ़कर 81,730.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 197.85 अंक या 0.80% की बढ़त के साथ 24,916.45 के स्तर पर पहुंच गया।
निफ्टी पर SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ONGC, हीरो मोटोकॉर्प और HDFC लाइफ इंश्योरेंस और सिप्ला के शेयरों में सबसे अधिक 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 प्रमुख कारण रहे-
1. एशियाई बाजारों से मजबूत संकेत
एशिया के अधिकतर शेयर बाजारों में आज मजबूत कारोबार देखने को मिला। साउथ कोरिया के कोस्पी, जापान के निक्केई 225 और चीन के SSE कंपोजिट इंडेक्स सभी हरे निशान में रहे। हालांकि हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स में थोड़ा दबाव देखने को मिलना। भारतीय बाजार के खुलने से पहले अमेरिका के वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स में भी मजबूती देखने को मिली, जिससे ग्लोबल सेंटिमेंट बेहतर होने का संकेत मिला।
2. भारत-अमेरिका ट्रेड डील में प्रगति
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की खबरें हैं। दोनों पक्ष प्रस्तावित बिंदुओं पर काम शुरू कर चुके हैं और 8 जुलाई तक डील होने की संभावना जताई जा रही है। इस खबर को ट्रेड और विदेशी निवेश के फ्लो के लिहाज से काफी पॉजिटिव माना जा सकता है। निवेशकों में इस खबर से उत्साह बढ़ा है और इसका असर आज शेयर बाजार पर भी देखने को मिला।
3. आईटी शेयरों में उछाल
आईटी कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.3 फीसदी उछलकर टॉप सेक्टोरल गेनर्स बन गया। आईटी शेयरों में तेज उछाल भू-राजनीतिक तनावों के बीच आया है। इजराइल और ईरान के बीच लड़ाई अपने चौथे दिन में प्रवेश कर गई है और इसके समाधान के कोई संकेत नहीं हैं। कोफोर्ज, TCS और HCL टेक के शेयरों में 1.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
4. वोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का संकेत देने वाले वोलैटिलिटी इंडेक्स, इंडिया VIX आज शुरुआती कारोबार में 1.84% गिरकर 14.80 के स्तर पर आ गया। इससे यह संकेत मिला कि निवेशकों की चिंता कम हुई है और बाजार सेंटिमेंट को सपोर्ट मिल रहा है।
5. अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान की बैठक पर नजर
निवेशकों की निगाहें अब फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर हैं, जिसके 18 जून को आने की उम्मीद है। 18 जून को फेडरल रिजर्व की बैठक है। ब्याज दरों में बदलाव की संभावना कम है। अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि फेडरल रिजर्व अपने मुख्य इंटरेस्ट रेट को 4.25 से 4.50 फीसदी के बीच स्थिर रख सकता है।
हालांकि फेडरल रिजर्व के चेयर जेरोम पॉवेल के बयान पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। खासकर ऐसे समय में जब हाल में महंगाई के आंकड़ों और लेबर मार्केट में नरमी के संकेत मिले हैं। इसके अलावा 17 जून को होने वाली बैंक ऑफ जापान की बैठक से भी बाजार को दिशा मिल सकती है। बैंक ऑफ जापान से भी ब्याज दरों को स्थिर रखने की उम्मीद है।
एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, “पिछले शुक्रवार को लोअर बोलिंजर बैंड से जो उछाल आया था, हमें नहीं लगता कि उसमें मजबूती जारी रखने की ताकत है। हमारा मानना है कि बाजार की तेजी 24,832 के स्तर तक सीमित रह सकती है और अंततः यह 24,500 के आस-पास स्थिर हो सकता है। अगर यह कंसॉलिडेशन और नई तेजी की कोशिशें 24,832/88 के स्तर को पार करने में नाकाम रहती हैं, तो फिर इंडेक्स के 24,060 तक गिरने की आशंका है।