Last Updated on June 16, 2025 10:35, AM by Pawan
Mutual Funds: शेयर बाजार में मई के महीने में कई बड़े ब्लॉक डील्स और ऑफर फॉर सेल (OFS) देखने को मिले। सेंसेक्स और निफ्टी ने भी इस महीने अप्रैल के निचले स्तरों से उबरने के संकेत दिए। इस दौरान म्यूचुअल फंड्स ने लार्ज कैप से लेकर मिडकैप तक, कई शेयरों में अपनी दिलचस्पी दिखाई। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में म्यूचुअल फंड्स ने किन शेयरों पर दांव लगाया और किन्हें बेचा, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। ये आंकड़े ACE MF के डेटा पर आधारित हैं।
1. SBI म्यूचुअल फंड
देश की सबसे बड़ी फंड हाउस ने जोमैटो की मूल कंपनी इटर्नल (₹2,397 करोड़), आईटीसी (₹2,341 करोड़) और HDFC बैंक (₹1,371 करोड़) के शेयरों में भारी खरीदारी की। वहीं, टीसीएस (₹1,191 करोड़), सोलार इंडस्ट्रीज (₹879 करोड़) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (₹575 करोड़) में अपनी हिस्सेदारी घटाई।
SBI म्यूचुअल फंड ने रेमंड रियल्टी और आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल जैसी हाल डीमर्जर होकर बनी कंपनियों में नई खरीदारी की, जबकि ITC होटल्स से यह पूरी तरह से बाहर निकल गया। इसके अलावा एशियन पेंट्स और BHEL में भी इसने नया निवेश किया, जबकि कोरोमंडल इंटरनेशनल, सनोफी कंज्यूमर और गो डिजिटल में से पूरी तरह से निकल गया।
2. HDFC म्यूचुअल फंड
HDFC म्यूचुअल फंड ने स्विगी और हाल ही में लिस्ट हुई श्लॉस बैंगलोर (लीला होटल्स की पैरेंट कंपनी) के शेयर खरीदे। वहीं महिंद्रा हॉलिडेड और BSE से यह पूरी तरह से बाहर हो गया। BSE के शेयर ने हाल ही में अपने नए उच्चतम स्तर को छुआ था। इसके अलावा, इस फंड हाउस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा और हैवेल्स इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडियन होटल्स और मैक्स हेल्थकेयर में हिस्सेदारी कम की।
3. Kotak म्यूचुअल फंड
इस म्यूचुअल फंड ने मई महीने के दौरान बजाज ऑटो, केफिन टेक्नोलॉजीज और PNB हाउसिंग के शेयर खरीदे। साथ ही इंजीनियर्स इंडिया जैसे PSU शेयरों में भी निवेश किया। वहीं वेदांत फैशंस से यह पूरी तरह से बाहर हो गया। फंड हाउस ने स्विगी और डिक्सन टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी बढ़ाई, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, रैमको सीमेंट्स और कोरोमंडल इंटरनेशनल में अपनी होल्डिंग्स घटाईं।
4. एक्सिस म्यूचुअल फंड
इस फंड हाउस ने मई महीने के दौरान BHEL के शेयर में नया निवेश किया। वहीं अंबुजा सीमेंट्स, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और श्रीराम फाइनेंस जैसे शेयरों से यह पूरी तरह से बाहर निकल गया। इसके अलावा इसने रिलायंस इंडस्ट्रीज और L&T में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। जबकि सन फार्मा, वरुण बेवरेज और कोटक महिंद्रा बैंक में इसने अपनी हिस्सेदारी कम की है।
5. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड
इस फंड हाउस ने मई महीने में रैमको सीमेंट्स, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और SAIL के शेयरों में नई खरीदारी की। इसके अलावा, इसने आईटीसी (ITC), स्विगी (Swiggy) और इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन (IndiGo) में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। वहीं, ONGC, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और आयशर मोटर्स में अपनी होल्डिंग्स घटाई। साथ ही ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज, जायडस लाइफसाइंसेज और एल्गी इक्विपमेंट्स जैसे शेयरों से पूरी तरह से बाहर निकल गया।
6. Quant म्यूचुअल फंड
क्वांटम म्यूचुअल फंड ने इस बार लार्जकैप शेयरों पर अधिक दांव लगाया है। इसने बजाज ऑटो, आईटीसी और DLF के शेयरों में नई खरीदारी की। वहीं BHEL जैसे PSU शेयर और कोफोर्ज, बजाज फिनसर्व जैसे हाल के बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों से पूरी तरह से बाहर निकल गया। इसके अलावा, KPR मिल्स में हिस्सेदारी बढ़ाई गई जबकि CONCOR और रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी घटाई गई।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।