Markets

Stocks on Broker’s Radar: सन फार्मा, इंडियन होटल्स, एचडीएफसी बैंक, अंबुजा सीमेंट्स, बीएसई के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Stocks on Broker’s Radar: सन फार्मा, इंडियन होटल्स, एचडीएफसी बैंक, अंबुजा सीमेंट्स, बीएसई के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Last Updated on June 16, 2025 10:40, AM by

Stocks on Broker’s Radar: सन फार्मा के हलोल प्लांट को लेकर US FDA ने 8 आपत्तियां जारी की हैं। इस प्लांट की जांच दो से 13 जून के बीच हुई थी। इसके साथ ही सन फार्मा ने किर्ती गानोरकर (Kirti Ganorkar) को 5 साल के लिए कंपनी ने मैनेजिंग डायरेक्टकर (MD) नियुक्त किया है। मौजूदा MD दिलीप सांघवी (Dilip Sanghvi) बोर्ड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इंडियन होटल्स और एचडीएफसी बैंक पर जेफरीज ने बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर बीएसई और अंबुजा सीमेंट्स के स्टॉक्स भी आये हैं।

यूबीएस ने सन फार्मा पर राय देते हुए कहा कि मैनेजमेंट ने लीडरशिप में बदलाव किये हैं। हलोल प्लांट को लेकर US FDA ने 8 आपत्तियां जारी की हैं। टैरो के जरिए कंपनी का इजरायल में एक्सपोजर है। ब्रांडेड दवा पर US में अगले महीने टैरिफ का ऐलान होने की संभावना है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2450 रुपये तय किया है।

JEFFERIES ON INDIAN HOTELS

 

जेफरीज ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 980 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में डिमांड मजबूत है। रेवेन्यू के डायवर्सिफिकेशन पर मैनेजमेंट का फोकस है। FY26 के लिए डबल डिजिट रेवेन्यू गाइडेंस बरकरार है। कंपनी FY30 तक पोर्टफोलियो दोगुना करने के लक्ष्य पर कायम है। मैनेजमेंट ने FY30 तक कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दोगुना करने की बात दोहराई है।

जेफरीज ने एचडीएफसी पर कहा कि H2FY26 में कंजम्प्शन और क्रेडिट डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। मॉनेटरी पॉलिसी से कंजम्प्शन और क्रेडिट डिमांड को सपोर्ट संभव है। FY26 के लिए लोन ग्रोथ गाइडेंस सेक्टर के मुताबिक बरकरार है। FY27 सेक्टर से ज्यादा लोन ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। छोटी अवधि में NIMs में करेक्शन, FY27 में उछाल संभव है। FY27 में एसेट क्वालिटी बेहतर रह सकता है।

Bank/CEO के खिलाफ आरोप का खास असर नहीं है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में HDFC बैंक टॉप पिक है। इस पर उन्होंने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2380 रुपये तय किया है

JEFFERIES ON AMBUJA CEMENTS

जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 700 रुपये तय किया है। उनका कहन है कि FY28 तक 140 MTPA क्षमता हासिल करने का मैनेजमेंट को भरोसा है। FY26 में इंडस्ट्री डिमांड में 7–8% रिकवरी की उम्मीद है। मैनेजमेंट के मुताबिक कुछ महीने से प्राइसिंग में सुधार के संकेत देखने को मिल रहे हैं।

जेफरीज ने बीएसई पर राय देते हुए कहा कि F&O एक्सपायरी दिन पर मैनेजमेंट को सफाई का इंतजार है। मैनेजमेंट को वॉल्यूम में कुछ खास असर पड़ने की आशंका नहीं है। FY25–28 के दौरान सालाना 30% मुनाफा ग्रोथ संभव है। नए डेरिवेटिव प्रोडक्ट से मुनाफे को सपोर्ट संभव है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2900 रुपये तय किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top