Last Updated on June 16, 2025 1:58, AM by Pawan
HBL Engineering Limited Order: BSE 500 में शामिल हैदराबाद स्थित कंपनी HBL इंजीनियरिंग लिमिटेड को भारतीय रेलवे की तरफ से एक अहम ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी साउथ सेंट्रल रेलवे से कंपनी को कवच सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए स्वीकृति पत्र (LOA) जारी कर दिए हैं. कॉन्ट्रैक्ट की जीएसटी सहित कुल कीमत 30.67 करोड़ रुपए है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1 फीसदी या 10.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
कवच 4.0 में अपग्रेड करेगी कंपनी
HBL Engineering की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक HBL इंजीनियरिंग इस ऑर्डर के तहत कवच 3.2 को नए और बेहतर वर्जन 4.0 में अपग्रेड करेगी. ये काम दक्षिण रेलवे के मुदखेड़ से मनमाड़ सेक्शन के बीच किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के दायरे में कुल 350 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक आएगा. रेलवे ने इस काम को पूरा करने के लिए कुल दो साल यानी 24 महीने का समय दिया है. इस नए ऑर्डर के साथ कंपनी की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 4,029.05 करोड़ रुपए हो गई है.
क्या है कवच प्रणाली
कवच प्रणाली भारतीय रेलवे द्वारा विकसित एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है. इसका निर्माण भारत में ही हुआ है. इसका मकसद एक ही ट्रैक पर आमने-सामने या पीछे से आने वाली ट्रेनों की टक्कर को रोकना है. इसके अलावा निर्धारित गति से तेज गति से चल रही ट्रेन की गति को स्वचालित रूप से नियंत्रित रूप से नियंत्रित करना है. इसके अलावा घने कोहरे जैसे खराब मौसम में जब ड्राइवर को सिग्नल देखने में परेशानी होती है, तब यह प्रणाली काफी मददगार होती है.
गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
HBL Engineering का शेयर BSE पर शुक्रवार को 1.80% या 10.80 अंकों की गिरावट के साथ 590 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.80 % और 10.80 अंक टूटकर 590.40 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 664.45 रुपए और 52 वीक लो 405 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 6.76% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में HBL इंजीनियरिंग का शेयर 6.50% तक टूट चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 16.40 हजार करोड़ रुपए है.