Uncategorized

क्रिप्टो से लेकर बाइबल तक, ट्रंप ने एक साल में ₹5000 करोड़ की कमाई का किया खुलासा, जानें कुल संपत्ति

क्रिप्टो से लेकर बाइबल तक, ट्रंप ने एक साल में ₹5000 करोड़ की कमाई का किया खुलासा, जानें कुल संपत्ति

Last Updated on June 15, 2025 6:20, AM by Pawan

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2024 में क्रिप्टोकरेंसी, गोल्फ क्लब, लाइसेंसिंग और दूसरे बिजनेसों से करीब 5,175 करोड़ रुपये (लगभग 600 मिलियन डॉलर) की कमाई की। शुक्रवार को जारी पब्लिक फाइनेंशयिल डिस्क्लोजर रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की कुल संपत्ति अब 1.6 अरब डॉलर (लगभग 13,800 करोड़ रुपये) से ज्यादा हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने पिछले साल अपने क्रिप्टो निवेश से तगड़ी कमाई की। साथ ही, उनकी आमदनी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स और गोल्फ रिजॉर्ट्स से भी हुई।

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा उनका मीम कॉइन ‘$TRUMP’, जिसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। अकेले इस डिजिटल करेंसी से करीब 320 मिलियन डॉलर की कमाई का अनुमान है। इसके अलावा, ट्रंप परिवार ने वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल नाम की एक डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस कंपनी से 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की। खुलासे से पता चलता है कि ट्रंप के पास इस कंपनी के करीब 15.75 अरब गवर्नेंस टोकन भी हैं और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कंपनी से जुड़े टोकन बिक्री से 57.35 मिलियन अमरीकी डॉलर की कमाई की है।

रॉयटर्स की एक कैलकुलेशन के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कारोबार से होने वाली आय और संपत्ति के अलावा पैसेवि इनवेस्टमेंट से भी कम से कम 12 मिलियन डॉलर (करीब ₹100 करोड़) की कमाई की है। इनमें ब्याज और डिविडेंड की आय शामिल है। उनके ये निवेश कुल 211 मिलियन डॉलर (लगभग ₹1,750 करोड़) के हैं। उनका सबसे बड़ा निवेश, अल्टरनेटिव फंड मैनेजर ब्लू आउल कैपिटल कॉर्प और गवर्नटमेंट बॉन्ड फंड में हैं, जिन्हें चार्ल्स श्वाब और इनवेस्को जैसे बड़े संस्थान मैनेज करते हैं।

 

हालांकि ट्रंप की इस ताजा वित्तीय जानकारी में आय और संपत्ति का सटीक आंकड़ा नहीं दिया गया है, बल्कि केवल अनुमानित मूल्य रेंज बताई गई है। रायटर्स ने इसमें सबसे न्यूनतम अनुमान का इस्तेमाल किया है, इसका मतलब है कि ट्रंप की असली संपत्ति इससे भी कहीं अधिक हो सकती है।

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले दावा किया था कि उनके सभी कारोबार एक ट्रस्ट के जरिए संचालित होते हैं, जिनकी देखरेख उनके बच्चे करते हैं। लेकिन हाल ही में जारी फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स इस दावे पर सवाल खड़े करते हैं। इन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, उन बिजनेसों से होने वाला मुनाफा अब भी ट्रंप तक पहुंच रहा है। यही कारण है कि उन पर हितों के टकराव के आरोप लगातार लगते रहे हैं।

फाइलिंग से पता चला कि ट्रम्प ने फ्लोरिडा की अपनी संपत्तियों से कम से कम 217.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए, जिसमें जुपिटर, डोरल और वेस्ट पाम बीच में उनके गोल्फ रिजॉर्ट्स के साथ-साथ मार-ए-लागो क्लब भी शामिल है। सबसे ज्यादा कमाई ट्रंप नेशनल डोरल ने की, जिसने 110.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए। ये आंकड़े रेवेन्यू को दिखाते हैं, मुनाफे को नहीं।

अंतरराष्ट्रीय लेन-देन से भी ट्रंप ने मोटी रकम कमाई। इसमें वियतनाम से 5 मिलियन डॉलर का लाइसेंसिंग रेवेन्यू, भारत से 10 मिलियन डॉलर का डेवेलपमेंट शुल्क और दुबई डील से करीब 16 मिलियन डॉलर शामिल है। इसके अलावा, ट्रंप ने ‘ग्रीनवुड बाइबिल’ ब्रांड से 1.3 मिलियन डॉलर, ट्रंप वॉच से 2.8 मिलियन डॉलर और अपने स्पोर्ट्स शू और परफ्यूम ब्रांड से 2.5 मिलियन डॉलर कमाए। उनकी एनएफटी ट्रेडिंग कार्ड सीरीज से 1.16 मिलियन डॉलर और मेलानिया ट्रंप की एनएफटी कलेक्शन से 216,700 डॉलर की कमाई हुई।

 

डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के।  यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top