Last Updated on June 14, 2025 14:58, PM by
Market Views: ईरान और इजरायल की टेंशन से बाजार में दबाव दिख रहा है। इस तनाव का बाजार पर क्या असर होगा? इस पर बात करते हुए बजाज फिनसर्व AMC के सोरभ गुप्ता ने कहा कि बाजार पर हमारा नजिरया काफी पॉजिटिव बना हुआ है। बाजार में बीते 6 महीनों में कई सारी चुनौतियां आई है जिसके कारण बाजार में दबाव दिखा। लेकिन अब मॉनसून बेहतर होने की उम्मीद, आरबीआई की पॉजिटिव पॉलिसी के चलते डॉमेस्टिक फोक्सड सेक्टर के अर्निंग्स बॉटम आउट हो सकते है, तो वहां पर निवेशकों को फोकस करना चाहिए क्योंकि ये सभी फैक्टर्स बाजार के लिए पॉजिटीव है। FY26 जीडीपी ग्रोथ के लिए FY25 से बेहतर होने की उम्मीद है। बाजार में फंडामेटल्स चीजें सकारात्मक हो रही है जिसके चलते हमारा चुनौतियों के बावजूद पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। अर्निंग अच्छी रहे तो बाजार में आगे अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।
बता दें कि सोरभ गुप्ता बजाज फिनसर्व के इक्विटी हेड है। इक्विटी पोर्टफोलियो मैनेज करते हैं। भारतीय इक्विटी मार्केट में करीब 17 साल का अनुभव है। फंड मैनेजमेंट, इक्विटी, असेट एलोकेशन में माहिर है। Only India dedicated equity को सफलतापूर्वक मैनेज किया। क्वांटम एसेट मैनेजमेंट के साथ भी काम कर चुके हैं ।
डिफेंस सेक्टर पर पॉजिटिव, लेकिन सेलिक्टिव
डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए सोरभ गुप्ता ने कहा डिफेंस सेक्टर पर पॉजिटिव है, लेकिन इसमें सेलिक्टिव होकर चल रहे है। डिफेंस सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर के लिए ये इंडस्ट्रीज नया है जिसको लेकर हमें थोड़ा सर्तक रहने की जरुरत है क्योंकि नई कंपनियां किस तरह से काम कर रही है उसपर हमें ध्यान देना होगा। इस सेक्टर में जिन कंपनियों के पास शॉर्ट साइकिल वाले ऑर्डर है उनपर हमारा फोकस है क्योंकि वह जल्दी एक्सीक्यूट हो जाती है। डिफेंस सेक्टर में चुनिंदा शेयरों पर बुलिश है।
आईटी पर अभी पॉजिटिव नहीं
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आईटी पर अभी पॉजिटिव नहीं है क्योंकि हमारा मानना है कि ओरिएंटेट बिजनेस पर थोड़ा संभल कर चलना बेहतर होगा। क्योंकि टैरिफ से जुड़ी समस्या फिर से उभर सकती है और जो भी ग्लोबल मैक्रो अनिश्चितता से स्टॉक इपेक्ट हो सकते है। इसके लिए हम अंडरवेट होकर चल रहे है।
कैपिटल मार्केट शेयरों का वैल्यूएशन महंगा
बाजार पर पॉजिटिव है इसलिए कैपिटल मार्केट शेयरों पर भी पॉजिटिव है। कैपिटल मार्केट शेयरों का वैल्यूएशन महंगा हुआ है। इसमें वैल्यूएशन कंफर्ट के लिए इंतजार करना होगा। लॉन्ग टर्म के लिहाज से इस सेक्टर पर बुलिश है