Last Updated on June 13, 2025 20:52, PM by Pawan
Yes Bank Shares: अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने यस बैंक की रेटिंग को Ba3 से बढ़ाकर Ba2 कर दिया है। साथ ही उसने इस प्राइवेट बैंक के आउटलुक को ‘नेगेटिव’ से बदलकर ‘स्थिर’ कर दिया गया है। मूडीज ने कह बैंक की क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार को देखते हुए रेटिंग्स में यह इजाफा किया है। रेटिंग एजेंसी ने बैंक के बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (BCA) को भी b1 से बढ़ाकर ba3 कर दिया है। मूडीज ने अपने बयान में कहा, “YES Bank की ‘Ba2’ डिपॉजिट रेटिंग उसकी ‘ba3’ BCA रेटिंग से एक पायदान ऊपर है। इसका कारण है कि जरूरत पड़ने पर भारत सरकार (Baa3, स्थिर) से मध्यम स्तर की मदद मिलने की उम्मीद है।”
इससे पहले दिन में, यस बैंक ने जानकारी दी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO प्रशांत कुमार के कार्यकाल को 6 महीने के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। यह कार्यकाल विस्तार 6 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा या जब तक नया MD और CEO पदभार ग्रहण नहीं कर लेते, तब तक जारी रहेगा। बैंक ने बताया कि नए CEO की तलाश के लिए अंतरराष्ट्रीय हेडहंटिंग फर्म्स की मदद ली जा रही है।
इससे पहले मई महीने में यस बैंक अपनी हिस्सेदारी बिक्री को लेकर काफी सुर्खियों में रहा था। जापान की दिग्गज बैंकिंग कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। SMBC इसमें से 13.19% हिस्सेदारी को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बाकी 6.81% हिस्सेदारी को दूसरे बैकों से खरीदेगी। इस डील की कुल कीमत 13,483 करोड़ रुपये है और यह सौदा प्रति शेयर 21.5 रुपये के भाव पर हो रहा है।
SBI इस सौदे से 8,889 करोड़ रुपये कमाएगी। वहीं दूसरे बैंक- एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक 4,594 करोड़ रुपये में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
इस बीच यस बैंक के शेयर शुक्रवार 13 जून को एनएसई पर 0.88% गिरकर 20.24 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसका भाव करीब 3 फीसदी बढ़ा है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
