Last Updated on June 13, 2025 13:44, PM by Pawan
Boeing, GE Aerospace Shares: एयर इंडिया के 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के गुरुवार को क्रैश होने के बाद आज 13 जून को विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग (Boeing) के शेयरों में भारी गिरावट आई। बोइंग के कई विमानों के लिए इंजन बनाने वाली कंपनी जीई एयरोस्पेस (GE Aerospace) के शेयर भी लुढ़क गए। एयर इंडिया का लंदन जा रहा 787-8 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में कुल 265 लोगों की मौत पुष्टि हुई हैं, जिसमें 24 गैर यात्री भी शामिल हैं जो इस हादसे के चपेट में आ गए।
बोइंग के शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 5% टूटकर 203.75 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। वहीं, GE एयरोस्पेस के शेयरों में भी 2% से ज्यादा गिरावट आई और ये 239.99 डॉलर प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुए।
हालांकि अभी तक दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई एनालिस्ट्स का मानना है कि GE एयरोस्पेस के GEnx-1B इंजन में संभावित खराबी इस दुर्घटना का एक कारण हो सकती है। बर्नस्टीन के एनालिस्ट डगलस हार्नेड ने कहा कि टेकऑफ के बाद विमान की धीमी चढ़ाई और फिर अचानक तेज गिरावट इसके इंजन पॉवर लॉस की ओर इशारा करती है। यह GE एयरोस्पेस के शेयरों में गिरावट का एक कारण हो सकता है।
वहीं, मॉर्गन स्टेनली की एनालिस्ट क्रिस्टीन लीवैग का कहना है कि 787 एयरक्राफ्ट के लंबे सेफ्टी रिकॉर्ड को देखते हुए बोइंग के शेयरों में आई गिरावट कुछ ज्यादा ही है। इसके 737 मैक्स विमानों के प्रोडक्शन रेट्स में सुधार देखा जा रहा है।
बोइंग और GE एयरोस्पेस के शेयर 12 जून बड़ी गिरावट के बाद, आज 13 जून के प्री-मार्केट ट्रेड में हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। निवेशकों की नजर अब अमेरिकी बाजार खुलने पर इन स्टॉक्स की चाल पर रहेगी।
बता दें कि एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद दोनों कंपनियों ने अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। बोइंग के CEO केली ऑर्टबर्ग ने 16 से 20 जून तक पेरिस में होने वाले एयरशो में जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। GE एयरोस्पेस ने भी अपना इनवेस्टर डे कैंसिल कर दिया है और भारत में क्रैश साइट पर डेटा की जांच के लिए अपनी टीम भेजने का फैसला लिया है।
इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से केवल एक व्यक्ति की जान बची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए X पर लिखा, अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। इतने सारे लोगों की अचानक और दिल दहला देने वाली मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना। हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, उसे आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।”
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।