Markets

Defence Stocks: ईरान-इजराइल तनाव से डिफेंस शेयरों में जोरदार उछाल; BDL, HAL, BEL के भाव 4.5% तक चढ़े

Defence Stocks: ईरान-इजराइल तनाव से डिफेंस शेयरों में जोरदार उछाल; BDL, HAL, BEL के भाव 4.5% तक चढ़े

Last Updated on June 13, 2025 13:49, PM by Pawan

Defence Stocks: ईरान पर इजराइल के हवाई हमलों के बाद आज 13 जून को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिली। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि इस ग्लोबल अनिश्चितता के माहौल में डिफेंस इक्विपमेंट्स से जुड़े ऑर्डर में तेजी आ सकती है। इसके चलते डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज काफी खरीदारी देखने को मिल रही है। इस खरीदारी के चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स लगभग 1% चढ़ गया। इसके साथ ही इसमें पिछले दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज टूट गया।

हाल के हफ्तों में ऑपरेशन सिंदूर और रूस-यूक्रेन के बीच जंग तेज होने की खबरों के बाद डिफेंस शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। जिसके बाद पिछले कुछ दिनों से इनमें ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते दबाव देखा गया था। हालांकि अब इजरायल के ईरान पर हमले के बाद एक बार फिर इस सेक्टर में तेजी लौटती दिख रही है।

डिफेंस स्टॉक्स पर असर

जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और यह 1,981 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products) के शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई है। भारत डायनेमिक्स (BDL) और पारस डिफेंस (Paras Defence) के शेयरों में 2.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। जबकि डीसीएक्स इंडिया (DCX India), भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयरों में 1.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।

 

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही, जबकि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), सोलार इंडस्ट्रीज और कोचीन शिपयार्ड के शेयर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस सबके बीच, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर मामूली नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

इजराइल ने शुरू किया ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’

इजरायल ने ईरान पर हमले को “प्री-एम्पटिव स्ट्राइक” बताया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला ईरान के परमाणु और सैन्य कार्यक्रमों को रोकने के लिए बेहद जरूरी था। उन्होंने कहा, “हमने ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम, हथियार निर्माण कार्यक्रम, मुख्य परमाणु सुविधाओं, प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को निशाना बनाया है।”

इजरायल ने इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन राइजिंग लॉयन” नाम दिया है। नेतन्याहू ने वीडियो संदेश में कहा, “कुछ देर पहले इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू किया है, जो ईरान के बढ़ते खतरे को खत्म करने के लिए एक लक्ष्य आधारित सैन्य कार्रवाई है।”

ईरान ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के हवाले से CNN ने बताया कि राजधानी तेहरान में कई धमाकों की आवाज सुनी गई है। इस बीच ईरान ने इस हमले का करारा जवाब देने की चेतावनी दी है, जिससे आगे तनाव और बढ़ने की आशंका है। इसी वजह से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल बना है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top