Markets

Stock Market Strategy: 200 अंकों के गैपडाउन के बाद के बाद क्या होनी चाहिए बाजार पर आपकी रणनीति, अनुज सिंघल से समझिए

Stock Market Strategy: 200 अंकों के गैपडाउन के बाद के बाद क्या होनी चाहिए बाजार पर आपकी रणनीति,  अनुज सिंघल से समझिए

Last Updated on June 13, 2025 10:43, AM by

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

ऐसा लग रहा है कि 24 घंटे में दुनिया बदल गई है। कल रात सब कह रहे थे कि ये रेंज टूट क्यों नहीं रही। अब निफ्टी कह रही है ,आ गया मजा? टूट गई रेंज। बाजार में सिलेबस के बाहर का सवाल कब आ जाए, नहीं पता। इस लिए ट्रेलिंग SL की अहमियत होती है। कल निफ्टी ने ट्रेलिंग SL हिट किया और हम लॉन्ग से बाहर निकले। बात हुई थी कि 25,000-25,050 के नीचे लॉन्ग काटें। कल इंट्राडे में शॉर्ट ट्रेड ने भी शानदार कमाई की। शॉर्ट लेकर जाने की सलाह नहीं थी क्योंकि पता नहीं था इजरायल-ईरान लड़ाई होगी। आज देखते हैं, 200 अंकों के गैपडाउन के बाद क्या होगा?

जीवन अनिश्चित है!

 

आज हम शो की शुरुआत एक श्रद्धांजलि के साथ करेंगे। कल का एयर इंडिया हादसा एक बहुत ही दर्दनाक वाकया रहा। अगर आप ये टेलीकास्ट देख रहे हैं तो समझिए आप भाग्यशाली हैं। हम अगर ये शो कर रहे हैं तो हम भाग्यशाली हैं। कल की दुर्घटना ने अंदर से झकझोर कर रख दिया है। सोचिए एक परिवार उम्मीदों के साथ लंदन सेटल होने जा रहा था। लंदन में कोई अपने परिवार की वापसी का इंतजार कर रहा था। कोई परिवार गर्मियों की छुट्टियों के लिए जा रहा होगा। शायद कोई नई नौकरी की शुरुआत करने जा रहा होगा। युवा प्रोफेशनल्स हॉस्टल में पढ़ रहे होंगे। इनमें से किसे पता था कि कल की सुबह नहीं देखेंगे। शाम को खबर आई की संजय कपूर का निधन हो गया। सोना BLW के चेयरमैन एकदम फिटनेस फ्रीक थे । जीवन अनमोल है, इसके लिए ईश्वर का रोज शुक्रिया करें!

बाजार: अब क्या करना है?

इजरायल ने ईरान पर pre emptive स्ट्राइक की है। इजरायल ने कहा कि खुद की सुरक्षा के लिए यह हमला जरूरी था। इजरायल को डर था कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है। जो भी है, अब ये संघर्ष बढ़ रहे हैं। दुनिया अब एक सुरक्षित जगह नहीं रह गई है। अब इसे थोड़ा ठंडे दिमाग से सोचकर रणनीति बनानी होगी। हीरो बनने की जरूरत नहीं है, बाजार में volatility काफी है। मार्केट आपको ज्यादा पैसे नहीं देगा, volatile मार्केट में कमाने में है। हमने एक अच्छी रैली एंजॉय की और कल हमारा SL लग। अब कुछ समय ट्रेड नहीं करेंगे तो कुछ बिगड़ेगा नहीं । अगर आप पहले के संघर्ष देखेंगे तो सभी खरीदारी के मौके थे। सबसे बड़ा उदाहरण तो इंडिया-पाकिस्तान कॉन्फ्लिक्ट था। वहां तो हम सीधे जुड़े थे, यहां तो हमारा लेना-देना नहीं है। हां, क्रूड का बढ़ना जरूर हमारे लिए एक सरदर्द है। अब ये तनाव 3 दिन चलेगा या 3 हफ्ते कोई नहीं जानता। हर गिरावट पर निफ्टी ETF में निवेश जरूर करिए। डिफेंस जैसे सेक्टर में हर गिरावट पर खरीदारी करें।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 24,750-800 (20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,500-24,600 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,850-24,900 (न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,050-25,150 (हाल का हाई) पर है। आज थोड़ा मुश्किल दिन है, कोई भी बड़ा सौदा लेने से बचें। पहला घंटा देखें और फिर फैसला लें। अगर निफ्टी ने पहले घंटे का निचला स्तर नहीं तोड़ा तो लॉन्ग बना सकते हैं। अगर निफ्टी ने पहले घंटे का निचला स्तर तोड़ा तो ट्रेंडिंग दिन हो सकता है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

पहला सपोर्ट 55,750-55,800 (20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,800-56,000 (पिछला शिखर) पर है। पहला रजिस्टेंस 56,000-56,100 (10 DEMA, न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 56,500-56,600 (कल का हाई) पर है। निफ्टी बैंक को ट्रेड करना मुश्किल, बिलकुल दूर रहें।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top