Last Updated on June 12, 2025 21:14, PM by Pawan
12 जून को एविएशन स्टॉक्स के साथ-साथ होटल और ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। यह तब हुआ, जब लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद एयरपोर्ट के पास मेघाणी नगर इलाके में क्रैश हो गया। इसमें चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में अब तक 170 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
हादसे की खबर आते ही इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइन कंपनियों के शेयरों को झटका लगा और ये 4 प्रतिशत तक लुढ़क गए। इंडिगो का शेयर बीएसई पर 2.6 प्रतिशत गिरावट के साथ 5483.25 रुपये पर और स्पाइसजेट का शेयर लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44.68 रुपये पर बंद हुआ।
एयर इंडिया की फ्लाइट फ्लाइट AI171 के साथ हुई इस दुर्घटना से हवाई यात्रा को लेकर डर बढ़ सकता है। ऐसे में एविएशन स्टॉक्स में आगे और गिरावट आ सकती है। एयर इंडिया का बोइंग 787-8 प्लेन अहमदाबाद से दोपहर 1.38 बजे लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ और कुछ ही पलों में क्रैश हो गया। पैसेंजर्स में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल हैं।
थॉमस कुक इंडिया दिन में 4 प्रतिशत तक फिसला
टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों की बात करें तो इक्सिगो का शेयर बीएसई पर 3.6 प्रतिशत गिरावट के साथ 180.50 रुपये पर बंद हुआ है। थॉमस कुक इंडिया का शेयर 4 प्रतिशत टूटकर 164 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह 4.6 प्रतिशत तक नीचे आया था। टीबीओ टेक का शेयर दिन में 3 प्रतिशत से ज्यादा फिसल गया और बाद में 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 1305.45 रुपये पर बंद हुआ। महिंद्रा हॉलिडेज के शेयरों में 2.6 प्रतिशत की गिरावट दिखी और यह 347.35 रुपये पर बंद हुआ। ईज माय ट्रिप और यात्रा ऑनलाइन के शेयरों में भी गिरावट आई।
हादसे के बाद होटल कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) के शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई और यह बीएसई पर 744.15 रुपये पर बंद हुआ। शैलेट होटल्स का शेयर भी 3 प्रतिशत टूटकर 886.75 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह लेमन ट्री होटल्स के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई। हाल ही में लिस्टेड श्लॉस बैंगलोर के शेयर की कीमत में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई। श्लॉस बैंगलोर, लीला होटल्स की मालिक है।
अदाणी एंटरप्राइजेज को भी झटका
इतना ही नहीं अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1.5 प्रतिशत की गिरावट दिखी और यह बीएसई पर 2541.15 रुपये पर बंद हुआ। दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे पर फ्लाइट ऑपरेशंस बंद कर दिए गए हैं। जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों में भी 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
