Uncategorized

सेंसेक्स में 100 अंक की बढ़त: 82,500 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 30 अंक चढ़ा; बैंकिंग और IT शेयर्स में तेजी

सेंसेक्स में 100 अंक की बढ़त:  82,500 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 30 अंक चढ़ा; बैंकिंग और IT शेयर्स में तेजी

Last Updated on June 11, 2025 9:39, AM by

 

मुंबई1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में बढ़त है। (फाइल फोटो)

शेयर बाजार में आज यानी 11 जून को तेजी है। सेंसेक्स करीब 100 अंक की तेजी के साथ 82,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 30 अंक की तेजी है, ये 25,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में बढ़त है। बैंकिंग, IT और ऑटो शेयर्स में तेजी है। वहीं एनर्जी और FMCG शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.45% की तेजी के साथ 38,385 पर और कोरिया का कोस्पी 0.66% चढ़कर 2,890 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.84% गिरावट के साथ 24,366 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.53% गिरकर 3,402 पर कारोबार कर रहा है।
  • 10 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.25% बढ़कर 42,866 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट 0.63% और S&P 0.55% चढ़कर बंद हुआ।

13 जून को ओपन होगा ओसवाल पंप्स का IPO ओसवाल पंप्स का IPO 13 जून को ओपन होगा जो 17 जून तक खुला रहेगा। इसके शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 1,387.34 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसका प्राइस बैंड ₹584 से ₹614 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को 614 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एक लॉट के लिए 14,016 रुपए निवेश करने होंगे।

कल बाजार में रहा था फ्लैट कारोबार इससे पहले कल यानी 10 जून को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला है। निफ्टी में 1 अंक की तेजी के साथ 25,104 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सेंसेक्स करीब 53 अंक की गिरावट के साथ 82,391 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top