Uncategorized

Stock In News: करोड़ों के ब्लॉक डील से लेकर Wipro के इस करार तक, निवेशकों के नजर में रहेंगी ये कंपनियां

Stock In News: करोड़ों के ब्लॉक डील से लेकर Wipro के इस करार तक, निवेशकों के नजर में रहेंगी ये कंपनियां

Last Updated on June 11, 2025 9:32, AM by Pawan

 

Stock In News: शेयर बाजार में आज AB Capital पर नजर रहेगी, क्योंकि कंपनी में 1,100 करोड़ रुपये की बड़ी ब्लॉक डील की संभावना है. Advent International की Jomei Investments करीब 2% हिस्सेदारी बेच सकती है. यह डील 237.8 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है. इसके अलावा, शराब कंपनियों के लिए एक बड़ा फैसला आया है. महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इस फैसले से राज्य सरकार को 14,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होने की उम्मीद है.

खबर में रहेंगे ये शेयर

AB Capital

आज 1113 करोड़ की ब्लॉक डील संभव

Advent International की Jomei Investments कंपनी में  1.8% हिस्सा बेच सकती हैं

फ्लोर प्राइस Rs 237.8/share (2% Discount)

Jomei Investments की कंपनी में 3.84% हिस्सेदारी

Marksans Pharma (Only on TV18)

आज 256.8 करोड़ की ब्लॉक डील संभव

OrbiMed Asia IV Mauritius FVCI 2.27% हिस्सा बेच सकती हैं

फ्लोर प्राइस 249.95 /शेयर (At CMP)

कंपनी में फिलाल 10.88% हिस्सा

Radico Khaitan/USL/Allied Blenders/Tilaknagar Industries

महाराष्ट्र कैबिनेट ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने को मंजूरी दी

Indian Made Foreign Liquor पर एक्साइज ड्यूटी 3 times से बढाकर 4.5 times किया

Rs 260/bulk ltr की सीलिंग लिमिट

country liquor पर ड्यूटी ₹180 से बढाकर ₹205 per proof litre की गयी

लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए Maharashtra Made Liquor केटेगरी लायी गयी

Revised minimum retail prices for 180 ml bottles have also been notified:

Country liquor: ₹80

Maharashtra Made Liquor (MML): ₹148

IMFL: ₹205

Premium foreign liquor: ₹360

Tata Communication (From Investor Day Presentation)

Revenue growth, margin leverage और RoCE गाइडेंस को FY28 के लिए postponed किया

पहले गाइडेंस FY27 के लिए दी थी

कंपनी का 28,000 करोड़ data revenue ,23–25% EBITDA margin और 25% RoCE गाइडेंस थी

IREDA

कल कंपनी का QIP बंद हुआ

QIP का इशू प्राइस 165.14 पर तय (9.5% discount on CMP)

Vodafone Idea

कंपनी ने बंगलुरू में 5G सेवा लॉन्च की

आज से बंगलुरू में 5G सेवा शुरू होगी

Reliance Infrastructure

कंपनी का Diehl Defence के साथ स्ट्रैटेजिक करार

भारतीय सेना को “System Vulcano 155mm Precision Guided Munition” की तुरंत सप्लाई के लिए करार

कंपनी रत्नागिरी, महाराष्ट्र में ग्रीन फील्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का सेटअप करेगी

जिसकी सालाना क्षमता 200,000 तोप के गोले, 10,000 टन विस्फोटक और 2,000 टन propellant का उत्पादन करने की होगी

Texmaco Rail & Engineering

कंपनी को Mumbai Railway Vikas Corporation से `44.04 Cr का ऑर्डर मिला

ट्रैक्शन ट्रांसफार्मर, SPs & असोसिएट कामों के Supply, Construction, Installation, Testing के लिए ऑर्डर मिला

18 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी

Interarch Building Solutions

कंपनी को prestigious Automobile OEM से `45 Cr का परचेज ऑर्डर मिला

प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम के लिए ऑर्डर मिला

Design, Engineering, Manufacturing, Supply & Erection के लिए मिला ऑर्डर

6 महीने में ऑर्डर को पूरा करेगी

Kolte-Patil

CCI से BREP Asia III को कंपनी में हिस्सा खरीद को मंजूरी मिली

BREP: Blackstone Real Estate Partners

Veranda Learning Solutions

Veranda 2.0 स्ट्रेटेजी unveil की

स्ट्रेटेजी के तहत मेजर रिस्ट्रक्चरिंग करेगी कंपनी

कंपनी के एहम वर्टीकल के मर्जर डीमर्जर पर विचार करने के लिए कमिटी का गठन किया

Elin Electronics

कंपनी ने लाइटिंग बिजनेस सेंगमेट में 2 नए कस्टमर जोड़े

This is a sighificant milestone for the Company post the end of its exclusivity with Signify India

Kaynes Technology India

सब्सिडियरी Kaynes Semicon Private ने एसेट परर्चेज करार किया

Fujitsu General Electronics, जापान से पावर मॉड्यूल प्रोडक्शन लाइन खरीदने के लिए करार

94 Cr में पावर मॉड्यूल प्रोडक्शन लाइन खरीदेगी

RailTel Corp

15 जून को बोर्ड बैठक में फाइनल डिविडेंड पर विचार

Indigo

अल्माटी, ताशकंद और त्बिलिसी के लिए उड़ानें शुरू की

Popular Vehicles and Services

कंपनी को Maruti Suzuki India से LoI मिला

बंगलुरू, कर्नाटक में independent True Value outlet for pre-owned vehicles आउटलेट स्थापित करने के लिए LoI मिला

Wipro

Metro AG के साथ करार को 2 साल के लिए आगे बढ़ाया

कंपनी Metro को इंटीग्रेटेड डिजिटल सर्विसेज लगातार देती रहेगी

cloud, data, IT support services Metro को देती रहेगी

2021 से Metro के साथ कंपनी काम कर रही

Sonata Software

कंपनी का IISc’s FSID के साथ 3 साल का करार

AI को बढ़ावा देने के लिए करार

FSID: Foundation of Science Innovation and Development

HCL Tech

कंपनी ने Standard Insurance Company के साथ पार्टनरशिप का विस्तार किया

AI-led transformation और deliver digital-first services at scale के लिए विस्तार किया

JBM Auto

BS में छप्पी खबर पर कंपनी की सफाई

जर्मनी में इ-बस लॉन्च कर ग्लोबल इ-बस मार्किट में एंट्री की खबर पर सफाई

कंपनी अभी भी बिज़नेस मॉडल पर विचार कर रही

News is not part of any predefined official meet rather an impromptu meet and greet session.

Allied Blenders

बोर्ड बैठक में UTO Asia के अधिग्रहण को मंजूरी मिली

UTO Asia liquor, स्पिरिट और वाइन के बिज़नेस में कारोबार करती हैं

अधिग्रहण के तहत ABD को Mansion House और Savoy Club ब्रांड का वर्ल्डवाइड ओनरशिप मिलेगी

12cr में कंपनी का अधिग्रहण करेगी

Promoter/Fund Action

Inox Green Energy Services

प्रमोटर ने 10 मई को 15,000 शेयर ख़रीदे

Bulk/Block Deals

Premier Energies

Buyer (All Buys at 1051/share(

Kotak Mahindra Life Insurance Company bought 9.48 lakh shares (0.21%)

Citigroup Global Markets bought 12.2 laKh shares (0.3%)

Quant Mutual Fund bought 47.5 lakh shares (1.05%)

ICICI Prudential bought 4.75 lakh shares (0.11%)

Blackstone Aqua Master Fund bought 4.07 lakh shares (0.09%)

Goldman Sachs Fund bought 4.07 lakh shares (0.09%)

& Others

Total Buy Size: 2629 crore

Seller

South Asia Growth Fund II Holdings sold 2.5cr shares (5.55%) at 1051/share

Total Sell Size: 2629 Crore

AU Small Finance Bank

Public shareholder TA FDI Investors Ltd sold 93.9 lakh shares (1.3%) at price 760/share

Sell Size: 713.7cr

Shankara Building Product

Seller

Negen Capital Capital sold 1.89 lakh (0.78%) at price 1003/share

Dharampal Satyapal Ltd sold 2.25 lakh (0.93%) at price 1005/share

Sell Size: 41.64cr

Bajaj Finserv

Buyer

BNP Paribas bought 1.25 lakh shares (0.01%) at price 1983/share

Buy Size: 24.8cr

Seller

Morgan Stanley Asia Ltd sold 1.25 lakh (0.01%) shares at  price 1983/share

Sell Size: 24.8cr

Oriental Carbon & Chemical

Buyer

BOFA Securities Europe bought 53,248 shares (0.53%) at price 289/share

Buy Size: 1.54cr

SEPC Ltd

Seller

Bank of Baroda sold 20 lakh shares (0.13%) shares at price 1.6/share

Central Bank sold 90 lakh share (0.57%) at price 1.62/share

Total Sell Size: 1.78cr

Editorial/Edelweiss/Handover

भारत ने 30 GWH बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट की योजना बनाई

प्रोजेक्ट के लिए `5400 Cr देने की योजना

ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर

वर्ल्ड बैंक ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान घटाया

FY26 GDP ग्रोथ 0.40% घटाकर 6.3% किया

FY27 GDP ग्रोथ 0.20% घटाकर 6.5% किया

FY28 में भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 6.7% संभव

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top