Last Updated on June 10, 2025 18:09, PM by Pawan
Railway PSU Stocks: कमजोर बाजार में रेलवे पीएसयू स्टॉक्स राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) के शेयर में मंगलवार (10 जून) को 3 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे एक इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है. नवरत्न कंपनी (Navratna Company) को गुयाना से 2.9 मिलियन डॉलर का ठेका मिला है. मंगलवार को नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stocks) मंगलवार को 0.17 फीसदी गिरकर 301.75 रुपये पर बंद हुआ है.