Last Updated on June 10, 2025 18:08, PM by Pawan
Sensex-Nifty Closes Flat: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू मार्केट में काफी सुस्ती रही। सेक्टरवाइज मिला-जुला रुझान रहा। निफ्टी आईटी डेढ़ फीसदी से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ तो दूसरी तरफ निफ्टी रियल्टी में भी एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई। ओवरऑल बात करें तो लगातार चार दिनों की रौनक के बाद आज मार्केट में सुस्ती के चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप महज ₹29 हजार करोड़ बढ़ा यानी निवेशकों की दौलत ₹29 हजार करोड़ बढ़ गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 53.49 प्वाइंट्स यानी 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 82391.72 और निफ्टी 50 (Nifty 50) महज 1.05 प्वाइंट्स यानी 0.00 फीसदी के उछाल के साथ 25104.25 पर बंद हुआ है।
निवेशकों की दौलत में ₹28.9 हजार करोड़ का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 जून 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप ₹4,55,06,501.75 करोड़ था। आज यानी 10 जून को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर यह ₹4,55,35,358.36 करोड़ पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी ₹28,856.61 करोड़ बढ़ गई है।
Sensex के 14 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 14 ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और इंफोसिस में रही। वहीं दूसरी तरफ मारुति, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस में आज सबसे अधिक गिरावट रही।
