Markets

Bullet के साथ Zee Entertainment की बनी बात, फटाक से 3% उछल गया शेयर

Bullet के साथ Zee Entertainment की बनी बात, फटाक से 3% उछल गया शेयर

Last Updated on June 10, 2025 10:38, AM by

Zee Entertainment Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और स्टार्टअप बुलेट के बीच रणनीतिक साझेदारी ने जी एंटरटेनमेंट के शेयरों की चमक बढ़ा दी। जील की योजना देश का पहला माइक्रो-ड्रामा ऐप करने की है और इसे लेकर कंपनी ने साझेदारी की है। कंपनी के इस खुलासे पर आज शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। इसके चलते शेयर करीब 3% उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 2.59% की तेजी के साथ ₹130.70 के भाव पर है। वहीं बाजार खुलते ही इंट्रा-डे में यह 2.98% उछलकर ₹131.20 पर पहुंच गया था।

Zee Entertainment और Bullet के बीच क्या हुआ है सौदा?

जी एंटरटेनमेंट देश का पहला माइक्रो-ड्रामा ऐप लॉन्च करेगी। इसे लेकर कंपनी बुलेट में हिस्सेदारी खरीदेगी। हालांकि अभी इसकी वैल्यू और निवेश की राशि का खुलासा नहीं हुआ है। माइक्रो-ड्रामा छोटी-छोटी और क्रिएटर्स की बनाई हुई वीडियो स्टोरीज होती हैं जिन्हें युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है जो मोबाइल पर वीडियोज देखना पसंद करते हैं। जी और बुलेट के बीच साझेदारी के तहत बुलेट ऐप को जी5 इकोसिस्टम में रखा जाएगा ताकि ढेर सारे दर्शकों तक इसे पहुंचाया जा सके और देश भर के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए कई भाषाओं में कंटेंट पेश किया जा सके।

 

कैसी है कारोबारी सेहत?

जी एंटरटेनमेंट के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च 2025 तिमाही में जी एंटरटेनमेंट का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13.4% उछलकर ₹188.4 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 42% बढ़कर ₹298 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 0.65% की मामूली बढ़ोतरी के साथ ₹2,184 करोड़ पर पहुंचा। अब शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट के शेयर पिछले साल 13 जून 2024 को ₹168.70 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 9 महीने में यह 47.07% फिसलकर 4 मार्च 2025 को ₹89.29 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top