Uncategorized

Stocks to Buy: आज JP Power और JM Financial समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?

Stocks to Buy: आज JP Power और JM Financial समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?

Last Updated on June 10, 2025 7:38, AM by

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी आई थी। वैश्विक बाजारों में मजबूती और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो दर में 0.5 फीसदी की बड़ी कटौती के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार से बाजार बढ़त में रहा था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 256.22 अंक यानी 0.31 फीसदी बढ़कर 82,445.21 अंक पर बंद हुआ था। मुख्य रूप से बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई थी। कारोबार के दौरान एक समय यह 480.01 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 100.15 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 25,103.20 अंक पर बंद हुआ था।

चार दिन की तेजी से निफ्टी 560 अंक यानी 2.27 फीसदी लाभ में रहा। जबकि सेंसेक्स 1,707 अंक मजबूत हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी सबसे ज्यादा फायदे में रहे थे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और भारती एयरटेल शामिल थे।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Capri Global Capital, Westlife Foodworld, Five-Star Business Finance, JP Power, JM Financial, IIFL Finance और Bandhan Bank हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Cochin Shipyard, Data Patterns (India), BLS International Services, Zen Technologies, Suven Pharma, Swiggy और Neuland Laboratories के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top