Uncategorized

Multibagger Stock: पिता जी इस शेयर में 1 लाख लगाकर भूल गए… अब कीमत 80 करोड़, लोग हक्का-बक्का

Multibagger Stock: पिता जी इस शेयर में 1 लाख लगाकर भूल गए… अब कीमत 80 करोड़, लोग हक्का-बक्का

Last Updated on June 10, 2025 8:15, AM by Pawan

नई दिल्ली: एक रेडिट यूजर की कहानी ने सबको हैरान कर द‍िया है। उसे अपने पिता के खरीदे जेएसडब्‍ल्‍यू स्टील के शेयर मिले हैं। ये शेयर 1990 के दशक में सिर्फ 1 लाख रुपये के थे। अब इनकी कीमत 80 करोड़ रुपये है। इन्वेस्टर सौरव दत्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस रेड‍िट यूजर की कहानी शेयर की है। इसके बाद बाजार के जानकारों और निवेशकों में हलचल मच गई है। इस कहानी से पता चलता है कि सही समय पर सही शेयर खरीदने और लंबे समय तक रखने से कितना फायदा हो सकता है।

रेडिट पर एक व्यक्ति ने बताया कि उसके पिता ने 1990 के दशक में JSW स्टील के शेयर खरीदे थे। तब उन्होंने 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे थे। आज उन शेयरों की कीमत 80 करोड़ रुपये हो गई है। सौरव दत्ता नाम के एक इन्वेस्टर ने इस बारे में एक्स पर जानकारी दी। उनकी पोस्ट के बाद लोग हैरान रह गए।

 

इंटरनेट पर हर कोई रह गया है हैरान

सौरव दत्ता ने लिखा, ‘एक रेडिट यूजर ने पाया उनके पिता ने 1990 के दशक में जेएसडब्ल्यू के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे थे। आज इनकी कीमत 80 करोड़ रुपये है। यह सही शेयर खरीदने और 30 साल बाद बेचने की ताकत है।’

यह कहानी इंटरनेट पर बहुत तेजी से फैली। लोगों ने लंबे समय तक निवेश करने के फायदे बताए। एक यूजर ने लिखा, ‘अब वह रिटायर होकर आराम से अपनी जिंदगी जी सकता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लोगों को यह नहीं पता कि समय के साथ स्टॉक स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड कैसे बढ़ते हैं। यह जादू जैसा है।’ इसका मतलब है कि अगर आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो कंपनी समय-समय पर बोनस शेयर देती है या शेयरों को विभाजित करती है। इससे आपके पास शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और आपका फायदा भी बढ़ जाता है।

अनुशासन का है कमाल

इस पोस्ट को देखकर लोगों ने अनुशासन की भी तारीफ की। एक कमेंट में लिखा था, ‘अच्छे बिजनेस को बेचने की जल्दी न करें। अगर कंपनी अच्छी है तो समय को अपना काम करने दें।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यह सिर्फ निवेश नहीं है, यह विरासत बनाना है।’ इसका मतलब है कि अगर आप अच्छे शेयर खरीदते हैं और उन्हें लंबे समय तक रखते हैं तो आप अपने बच्चों के लिए भी संपत्ति बना सकते हैं।

कुछ लोगों ने शक भी जताया। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर किसी के पास 1990 के दशक में 1 लाख रुपये थे जिसे वह शेयरों में डालकर भूल सकता था तो उसका परिवार पहले से ही अमीर था।’

क‍ितनी है शेयर की मौजूदा कीमत?

जेएसब्ल्यू स्टील के शेयर की कीमत अभी लगभग 1004.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2.37 ट्रिलियन रुपये है। जेएसब्ल्यू स्टील ने लंबे समय तक निवेश करने वालों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। यह एक अच्छा उदाहरण है कि धैर्य, सही समय और अच्छी कंपनियों पर भरोसा करके कैसे पीढ़ी दर पीढ़ी संपत्ति बनाई जा सकती है।

अगर आपको भी पुराने शेयर सर्टिफिकेट मिलते हैं तो उन्हें वापस पाने के लिए आपको पहले एक डीमैट अकाउंट खोलना होगा। फिर आपको यह साबित करना होगा कि आप ही उन शेयरों के मालिक हैं। इसके बाद आप शेयरों को डीमैटरियलाइज कर सकते हैं। अगर यह संभव नहीं है तो आप इन्वेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड के माध्यम से भी शेयरों को वापस पा सकते हैं। डीमैट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमें आपके शेयर इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखे जाते हैं। डीमैटरियलाइजेशन का मतलब है कि आपके फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट को इलेक्ट्रॉनिक रूप में बदलना।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top