Markets

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Last Updated on June 9, 2025 9:43, AM by

Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल की कीमतों में करीब 2 परसेंट का उछाल देखने को मिला। ब्रेंट 66 डॉलर के पार निकला। US के अच्छे जॉब रिपोर्ट और US-चीन ट्रेड वार्ता शुरू होने से कीमतों को सपोर्ट मिला। उधर, रेट कट की संभावना घटने के चलते सोने में नरमी नजर आई। कॉमेक्स गोल्ड 3325 डॉलर के नीचे आया। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, सीमेंट और पेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Grasim और Astral सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

RBI के दरों घटने के बाद रियल एस्टेट से जुड़े शेयरों में तेजी संभव है

 

RBI के दरों घटने के बाद रियल एस्टेट से जुड़े शेयरों में तेजी संभव है

ब्राजील सब्सिडियरी Serra Bonita ने पूरा हिस्सा बेचा। करीब 1100 करोड़ रुपये में सौदा पूरा हुआ। Serra Bonita अपने शेयरधारकों में पैसा बांटेगी

फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने 1.40 लाख शेयर खरीदे हैं। आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने 1.23 लाख शेयर खरीदे हैं। सुंदरम म्यूचुअल फंड ने 1.23 लाख शेयर खरीदे हैं

कंपनी को 32,000 करोड़ रुपये GST मामले में बड़ी राहत मिली। GST विभाग ने Pre-Show Cause नोटिस पर रोक बंद की। DGGI ने कंपनी को जानकारी दी

यतिन मोता की टीम

कंपनी के खिलाफ CCI जांच शुरू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक CCI जल्दी ही जांच शुरू करने करने का ऑर्डर दे सकता है। बिड़ला ओपस ने कंपनी के खिलाफ शिकायत की है। कंपनी पर अपने दबदबे का दुरुपयोग का आरोप लगाया है। डीलर्स पर प्रोडक्ट बेचने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। बिड़ला ओपस आदित्य बिड़ला ग्रुप की पेंट कंपनी है

एशियन पेंट्स के खिलाफ CCI जांच शुरू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक CCI जल्दी ही जांच शुरू करने करने का ऑर्डर दे सकता है। बिड़ला ओपस ने एशियन पेंट की शिकायत की है। एशियन पेंट पर अपने दबदबे का दुरुपयोग का आरोप लगाया है। डीलर्स पर एशियन पेंट्स प्रोडक्ट बेचने का दबाव बना रही। बिड़ला ओपस आदित्य बिड़ला ग्रुप की पेंट कंपनी है

कंपनी में आज 1295 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। प्रमोटर्स 1.47% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। ब्लॉक डील में 20 करोड़ तक शेयर बेच सकते हैं। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 64.75 रुपये/शेयर तय किया है। मौजूदा भाव से 2.9% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है। ब्लॉक डील के लिए MOFSL ब्रोकर होगा

कंपनी को 16 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया। कंपनी इक्विटी के सब-डिविजन, बोनस जारी करेगी

स्वीडन और डेनमार्क के साथ कंपनी ने करार किया। मरीन सिस्टम के विकास के लिए कंपनी ने करार किया

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top