Uncategorized

Stocks to Buy: आज ICICI Lombard और Century Textiles समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल

Stocks to Buy: आज ICICI Lombard और Century Textiles समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल

Last Updated on June 9, 2025 7:23, AM by

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए थे। नीतिगत ब्याज दर (Policy Rates) में आधा फीसदी की कटौती और बैंकों को कर्ज देने के लिए अतिरिक्त राशि का इंतजाम करने के रिजर्व बैंक के फैसले से उपजी सकारात्मक धारणा के बीच यह तेजी आई थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद रेपो दर 0.50 फीसदी घटाकर 5.5 फीसदी कर दिया था। इसके साथ ही नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में एक फीसदी की कटौती करने की भी घोषणा की थी। आरबीआई के इन कदमों से आर्थिक विकास को समर्थन मिलने की उम्मीद में शेयर बाजार उछल गए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 746.95 अंक यानी 0.92 फीसदी उछलकर 82,188.99 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 857.85 अंक बढ़कर 82,299.89 अंक पर पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी एक बार फिर 25,000 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में यह 252.15 अंक यानी 1.02 फीसदी चढ़कर 25,003.05 अंक पर बंद हुआ था।

इस लिवाली के बीच सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस 4.93 फीसदी और एक्सिस बैंक 3.15 फीसदी चढ़ा था। इसके अलावा मारुति, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयर भी बढ़त लेने में सफल रहे थे। दूसरी तरफ, भारती एयरटेल और सन फार्मा के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Godrej Industries, Neuland Labs, Ramkrishna Forgings, Century Textiles, Cholamandalam Financial Holdings, IDFC First Bank और ICICI Lombard हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने ABB Power, Jyoti CNC Automation, Zen Technologies, GRSE, Lloyds Metals, GE T&D India और Gillette India के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top