Last Updated on June 8, 2025 16:42, PM by
Suzlon Energy Block Deal: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड में ब्लॉक डील के जरिए 20 करोड़ शेयर बिक सकते हैं। यह बिक्री प्रमोटर्स कर सकते हैं, जिसका लक्ष्य लगभग 1,300 करोड़ रुपये जुटाना है। सूत्रों से यह बात सीएनबीसी आवाज को पता चली है। लेन-देन के लिए शेयरों का एवरेज प्राइस मौजूदा मार्केट प्राइस से 2% तक कम रह सकता है। शुक्रवार, 6 जून को सुजलॉन एनर्जी का शेयर 66.74 रुपये पर बंद हुआ।
डील के तहत बेचे-खरीदे जाने वाले शेयरों के लिए 180 दिन का लॉक इन पीरियड रहेगा। इसका मतलब है कि इस टाइम पीरियड में शेयरों को बेचा नहीं जा सकेगा। इस ट्रांजेक्शन के लिए मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर है। अभी कंपनी में प्रमोटर्स के पास 13.25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कहा जा रहा है कि इस ब्लॉक डील के माध्यम से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल सुजलॉन अपनी विकास योजनाओं को रफ्तार देने और वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए करेगी।
5 साल में Suzlon Energy ने दिया 1900 प्रतिशत रिटर्न
BSE के डेटा की मानें तो सुजलॉन का शेयर 2 साल में लगभग 450 प्रतिशत और एक साल में 34 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 5 साल में यह 1900 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देख चुका है। केवल एक महीने में 24 प्रतिशत उछला है। सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 91,260 करोड़ रुपये है। शेयर का 52 वीक का एडजस्टेड हाई 86.04 रुपये है, जो 12 सितंबर 2024 को देखा गया था। 46 रुपये का एडजस्टेड लो 7 अप्रैल 2025 को दर्ज किया गया।
हाल ही में ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 83 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों से खुश है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी ‘बाय’ रेटिंग के साथ 76 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।
मार्च तिमाही के कैसे रहे थे नतीजे
सुजलॉन एनर्जी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ₹1,182 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। यह एक साल पहले के मुनाफे ₹254 करोड़ से 365 प्रतिशत ज्यादा है। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 73.2% बढ़कर ₹3,773.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल कमाई ₹10,851 करोड़ रही, जो पिछले साल से 67% ज्यादा है।