Uncategorized

IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में पैसा कमाने का मौका, 4 नए आईपीओ की एंट्री, एक की होगी लिस्टिंग

IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में पैसा कमाने का मौका, 4 नए आईपीओ की एंट्री, एक की होगी लिस्टिंग

Last Updated on June 8, 2025 18:06, PM by Pawan

नई दिल्ली: जून का महीना आईपीओ के लिए अच्छा रहने वाला है। 9 जून से शुरू होने वाले सप्ताह में चार कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं। इनमें एक मेन बोर्ड से और बाकी तीन एसएमई सेगमेंट से हैं। इन कंपनियों का लक्ष्य बाजार से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाना है।

ये कंपनियां BSE, NSE और SME सेगमेंट में लिस्ट होंगी। इससे निवेशकों को अलग-अलग सेक्टर में निवेश करने का मौका मिलेगा। इनमें मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग और केमिकल जैसे सेक्टर शामिल हैं। इन नए IPO के अलावा, गंगा बाथ फिटिंग्स के शेयर 11 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

Oswal Pumps

ओसवाल पंप्स पानी के पंप बनाने वाली कंपनी है। इसका आईपीओ 13 जून से 17 जून तक खुला रहेगा। यह मेनबोर्ड सेगमेंट में लिस्ट होगा। इसके शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। IIFL कैपिटल इस IPO को मैनेज कर रही है। इसके प्राइस बैंड के बारे में कंपनी ने रविवार दोपहर 2 बजे तक कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी जल्दी ही इसके बारे में घोषणा करेगी। जो लोग भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर और खेती के लिए पानी के मैनेजमेंट में निवेश करना चाहते हैं, वे इस IPO में पैसा लगा सकते हैं।

Sacheerome IPO

सैचीरोम एक केमिकल और फ्रेगरेंस बनाने वाली कंपनी है। इसका आईपीओ 9 जून को खुलेगा और 11 जून को बंद हो जाएगा। इसके शेयरों की कीमत 96-102 रुपये के बीच होगी। कंपनी 61.62 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। GYR कैपिटल एडवाइजर्स इस IPO को मैनेज कर रही है।

Jainik Power and Cables

जैनिक पावर एंड केबल्स का आईपीओ 10 जून को खुलेगा और 12 जून को बंद हो जाएगा। इसके शेयरों की कीमत 100 से 110 रुपये के बीच होगी। कंपनी 51.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह आईपीओ NSE SME प्लेटफॉर्म पर आएगा। फास्ट ट्रैक फिनसेक इस आईपीओ को मैनेज कर रही है। यह कंपनी पावर केबल और वायरिंग बनाती है। यह भारत के बढ़ते पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए काम करती है।

Monolithisch India

मोनोलिथिश इंडिया एक इंजीनियरिंग कंपनी है। यह 12 जून को अपना आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह 82.02 करोड़ रुपये जुटाए। इसके शेयरों की कीमत 135 से 143 रुपये के बीच होगी। यह आईपीओ 16 जून को बंद हो जाएगा। इसके शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। हेम सिक्योरिटीज इस आईपीओ को मैनेज कर रही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top