Last Updated on June 9, 2025 7:24, AM by
सेंसेक्स की टॉप 10 लिस्टेड कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,00,850.96 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC Bank ने सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की। पिछले सप्ताह BSE का सेंसेक्स 737.98 अंक या 0.90 प्रतिशत चढ़ा। टॉप 10 कंपनियों में केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने ही नुकसान देखा। बाकी सभी रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप बढ़ा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 30,786.38 करोड़ रुपये बढ़कर 19,53,480.09 करोड़ रुपये हो गया। HDFC Bank का मार्केट कैप 26,668.23 करोड़ रुपये बढ़कर 15,15,853.85 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 12,322.96 करोड़ रुपये बढ़कर 5,82,469.45 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 9,790.87 करोड़ रुपये बढ़कर 10,41,053.07 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 9,280.89 करोड़ रुपये बढ़कर 5,61,282.11 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 7,127.63 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 10,65,894.55 करोड़ रुपये, LIC का 3,953.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,07,073.28 करोड़ रुपये, इंफोसिस का मार्केट कैप 519.27 करोड़ रुपये बढ़कर 6,49,739.73 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 401.61 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,25,437.74 करोड़ रुपये हो गया।
TCS को कितना नुकसान
दूसरी ओर TCS का मार्केट कैप 28,510.53 करोड़ रुपये घटकर 12,24,975.89 करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक वैल्यूएबल रही। इसके बाद HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।
