Last Updated on June 8, 2025 7:23, AM by
Infra Stocks: शापूरजी पलोनजी ग्रुप की इंफ्रा कंपनी Afcons Infrastructure ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से 700 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है. शुक्रवार (6 जून) को इंफ्रा स्टॉक 2.65 फीसदी की बढ़त के साथ 435.05 रुपये पर बंद हुआ है.
Afcons Infra Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Afcons Infra को गुजरात के दाहेज में Vinyl Projects से संबंधित कंस्ट्रक्शन वर्क के एग्जीक्यूशन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) हासिल हुआ है. वर्क के दायरे में सिविल, मैकेनिकल और इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग वर्क्स से जुड़े काम शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Afcons Infra Q4 Results
वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे 24 फीसदी घटकर 110.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 146 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की कुल आय 11 फीसदी बढ़कर 3,387.5 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 3,052.7 करोड़ रुपये थी. Afcons Infra ने नतीजे के साथ निवेशकों को 10 रुपये फेल वैल्यू वाले शेयर पर 2.50 रुपये यानी 25% डिविडेंड मंजूर किया.
बता दें कि शापूरजी पलोनजी ग्रुप की कंपनी Afcons Infrastructure का शेयर पिछले साल 4 नवंबर 2024 को लिस्ट हुआ था. शेयर इश्यू प्राइस ₹463 के मुकाबले 8% तक डिस्काउंट के साथ ₹426 रुपये पर लिस्ट हुआ था. यह इंफ्रा, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करती है.
‘अटल टनल’ बनाकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया
Afcons Infra अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है. इसने दुनियाभर में काम किया है और शुरुआत से अब तक 30 देशों में प्रोजेक्ट पूरे कर चुके हैं. इसने अटल टनल (Atal Tunnel) बनाकर World Book of Records में अपना नाम दर्ज कराया है. कंपनी Strabag-Afcons JV का हिस्सा थी, जिसने हिमालयी क्षेत्र में 9.02 किलोमीटर लंबा अटल सुरंग बनाया है. इसका नाम 10,000 फीट ऊपर बने विश्व का सबसे लंबा हाईवे टनल के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है.
Afcons Infra Share Price
इंफ्रा स्टॉक्स का 52 वीक हाई 570 रुपये है और लो 382.40 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 16,000.47 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 3 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि बीते एक महीने में 5 फीसदी चढ़ा है. वहीं, इस साल अब तक शेयर में 19 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है